Aapka Rajasthan

Alwar 107 में से केवल 10 सेंटर्स पर ही मिल रहा गर्भवतियों को लाभ

 
Alwar 107 में से केवल 10 सेंटर्स पर ही मिल रहा गर्भवतियों को लाभ
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। साल 2016 में केन्द्र सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व गुणवत्तायुक्त जांच सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई थी। इसके लिए संबंधित चिकित्सा संस्थानों ओर निजी सोनोग्राफी सेंटर्स के बीच एमओयू भी हुआ था, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण गर्भवती महिलाओं को योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। योजना के तहत जिन सरकारी चिकित्सा संस्थानों में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां संचालित निजी सोनोग्राफी सेंटर्स पर प्रत्येक महीने की 9 तारीख को 18 व 19 वें सप्ताह की पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया था। बाद में साल 2023 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस को तीन दिवस का करते हुए इसमें 18 व 27 तारीख को भी शामिल किया गया था। मगर इसका लाभ गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है।

जिले में 107 सोनोग्राफी सेंटर संचालित : जिले में कुल 107 सोनोग्राफी सेंटर संचालित हैं। इसमें केवल 10 सोनोग्राफी सेंटर्स पर ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 अक्टूबर, 2016 को आदेश जारी कर गर्भवती महिलाओं को योजना में लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए थे। राजगढ़ व भिवाड़ी के राजकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी की सुविधा होने के कारण यहां निजी सोनोग्राफी सेंटर्स से अनुबंध नहीं है। इसके अलावा जिले के सभी ब्लॉक उपखण्डों में निजी सोनोग्राफी सेंटर्स के साथ अनुबंध है। इसके बावजूद गर्भवती महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

यह है प्रावधान

योजना के तहत प्रत्येक महीने की 9, 18 व 27 तारीख को गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक के परामर्श पर नजदीकी निजी सोनोग्राफी सेंटर्स पर निशुल्क सोनोग्राफी सेवाएं उपलब्ध कराना जरूरी है। इसके लिए अस्पताल की ओर से एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकती है। वहीं, महीने के अंत में रिकॉर्ड से मिलान कर संबंधित सोनोग्राफी सेंटर्स को अस्पताल की ओर से निर्धारित राशि का भुगतान किए जाने का प्रावधान है।