Aapka Rajasthan

Alwar फर्जी तहसीलदार बनकर ऑडियो जारी कर धमकी देने के मामले की जांच शुरू

 
Alwar फर्जी तहसीलदार बनकर ऑडियो जारी कर धमकी देने के मामले की जांच शुरू
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर अज्ञात व्यक्ति की ओर से फर्जी तहसीलदार बनकर कस्बे में दो दिन से सोशल मीडिया पर एक जने को धमकी देने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस संबंध में तहसीलदार की ओर से थाने में इस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  पुलिस के अनुसार इस ऑडियो में अज्ञात व्यक्ति फर्जी तहसीलदार बनकर पिपलाई गांव के दिनेश जांगिड़ को अतिक्रमण हटाने के कानून को समझाने व पुलिस की ओर से शांतिभंग में महिलाओं सहित सभी को थाने में बंद कराने की धमकी दे रहा है। उल्लेखनीय है कि तहसीलदार दाताराम गुर्जर ने गत सप्ताह शिकायत पर भूमि से एक बोरिंग से मोटर व दूसरे अतिक्रमी का रेवडा (कचरा-ढेर) हटवाया था। अतिक्रमी इसमें फिर से मोटर डालना चाहता है, लेकिन ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत दे दी। तहसीलदार ने पुलिस को पाबंद कर मोटर नहीं डालने को लेकर मौका स्थल पर भेजा। पुलिस व प्रशासन ने इस बोरिंग में मोटर नहीं लगाने दिया। सोमवार को तहसील कार्यालय पर पिपलाई के तीस से अधिक लोगों ने तहसीलदार से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी दी।

युवक को धमकाने वाले ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है। पिपलाई के लोग सोमवार को दोबारा मोटर नहीं डालने को लेकर मिले तो मैंने पीड़ित व ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि उसमें मोटर नहीं डलेगी। साथ ही फर्जी तहसीलदार बनकर धमकाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।तहसीलदार की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जी तहसीलदार बनकर लोगों को धमकी, डराने की शिकायत प्राप्त हुई हैं। मामले में अनुसंधान जारी है।