Aapka Rajasthan

Alwar कच्चे मकान का बीम टूटा, चार भाई-बहन घायल

 
Alwar कच्चे मकान का बीम टूटा, चार भाई-बहन घायल

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर कस्बे के वार्ड नंबर 17 मोहल्ला छज्जूकाबास में गुरुवार दोपहर दो बजे टीनशेड की बल्ली टूटने से अंदर सो चार बच्चे दबने से घायल हो गए। इनमें से एक बालिका को गंभीर हालत में अलवर राजकीय जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार छज्जूका बास निवासी वाफिक के कमरे में टीनशेड में उसके चार बच्चे सो रहे थे। इस दौरान परिजन लावणी करने के लिए गए हुए थे। अचानक टीनशेड के नीचे लगी बल्ली टूटकर उन पर आ गिरी। इसके नीचे दबने से वाफिक की पुत्री खतीजा (4), जिलसाना (8), साहिल (2), बसमीना (3) घायल गई। हो गए। आसपास के लोगों ने उनको संभाला और खेत में जाकर घटना की जानकारी दी। वे दोनों घर पहुंचे और लोगों की मदद से दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला। मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार व पटवारी भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक बच्ची को अलवर रैफर कर दिया गया।

ओपन जेल में सजा काट रहे बंदी पर रुपए मांगने का मामला कराया दर्ज

अलवर ओपन जेल में सजा काट रहे एक बंदी की ओर से एक महिला को धमकी देकर पचास हजार और अब पांच लाख रुपए देने के लिए धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार रीना देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी रॉयल प्लाजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रेमचंद पुत्र श्रीचंद निवासी जाटूवास कोटकासिम की पहचान परिचित से थी। उसके जरिए जानकारी हो गई। जून 2023 में प्रेमचंद ने मुझे 50 हजार रुपए देने के लिए फोन किया। रुपए नहीं देने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। जनवरी में कई बार रुपए के लिए फोन किए। उसने अपनी भतीजी के फोन से भी रुपए मांगे। 50 हजार रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी अलवर ओपन जेल में सजा काट रहा है। मंगलवार सुबह भी कॉल आया और बोला कि गैंग कोटकासिम का सदस्य है।