Aapka Rajasthan

Alwar मौसम बदलते ही सरिस्का आने वाले पर्यटकों के खिल उठे चेहरे, दिखी बाघिन

 
Alwar मौसम बदलते ही सरिस्का आने वाले पर्यटकों के खिल उठे चेहरे, दिखी बाघिन

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के सरिस्का में मौसम बदलते ही टाइगर भी टूरिस्ट को दिखने लगे हैं। एक ही टाइग्रेस एसटी 9 दोनों पारियों में टूरिस्ट को दिखी। शुक्रवार को महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली सहित कई जगहों से आए टूरिस्ट ने टाइग्रेस को देखा। काफी देर तक फोटो वीडियो बनाए। जबकि कड़ाके की सर्दी में टाइगर की साइटिंग कम होने से टूरिस्ट निराश भी हुए थे। लेकिन सरिस्का टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में एक नहीं अनेक तरह के वन्यजीव भी हैं। वनसंपदा भी बेहद आकर्षक व घनी है। जिसका अलग की आकर्षण है। इस कारण सरिस्का में देश दुनिया भर के टूरिस्ट आते हैं।

सरिस्का में शुक्रवा सुबह और शाम की पारी में सदर रेंज के जंगल में टाइग्रेस एसटी 9 दिखी। नेचर गाइड अर्जुन मीणा ने बताया कि सुबह की पारी में महाराष्ट्र सहित कई प्रदेश से आए टूरिस्ट ने टाइग्रेस को देखा। वहीं शाम की पारी में यूपी, दिल्ली सहित कई जगहों के टूरिस्ट आए। जिन्होंने काफी देर टाइग्रेस के दीदार किए। असल में टाइगर पोंड के पास पानी पीने पहुंची थी। उसी दौरान टूरिस्ट की जिप्सी उधर से निकली। तब टूरिस्ट को अच्छी साइटिंग हुई।

नेचर गाइड के साथ सरिस्का में टूरिस्ट।

यूपी से आए टूरिस्ट अंकुर तोमर व शिखा ने कहा कि सरिस्का वाकई में खूबसूरत है। टाइगर के अलावा यहां बहुत कुछ देखने को है। अरावली की पहाड़ियों के बीच यह जंगल है। घना जंग है। वन्यजीवों की भरमार है। झुंड के रूप में वन्यजीव दिखते हैं। अब टाइगर भी दिखता है। यह अपने आप में अलग जंगल है। यहां का अनुभव भी अच्छा रहा है।