Aapka Rajasthan

Alwar नई चिकित्सा इकाइयों से भी उम्मीदें कम, नहीं मिल रहा लाभ

 
Alwar नई चिकित्सा इकाइयों से भी उम्मीदें कम, नहीं मिल रहा लाभ 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिला अस्पताल में नई चिकित्सा इकाइयां शुरू होने के बाद भी मरीजों का दर्द कम नहीं हो सका है। करीब डेढ़ महीने पहले अस्पताल में नई इमरजेंसी विंग शुरू की गई थी। उस दौरान दावा किया गया था कि मरीजों की जांच, दवा व इलाज सहित सभी चिकित्सकीय सुविधाएं यहां एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को इसका कोई विशेष लाभ नहीं मिल पा रहा है।

व्हील चेयर तक घर से ला रहे: हालात यह है कि अस्पताल में मरीजों के लिए व्हील चेयर तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसके कारण परिजन पैर में चोट या फ्रैक्चर के मरीजों को गोद में उठाकर लाते देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही वार्ड में भर्ती मरीज को शौचालय तक ले जाने के लिए भी परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यही हालत स्ट्रेचर की है, अस्पताल आने पर मरीज के परिजनों को स्ट्रेचर के लिए भी दौड़ लगानी पड़ती है। वहीं, स्ट्रेचर मिलने के बाद परिजन उसे खुद ही स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई देते हैं।

ईसीजी व एक्स-रे जांच के लिए भी हो रहे परेशान

अस्पताल प्रशासन की ओर से नई इमरजेंसी विंग में मरीजों को ईसीजी व एक्स-रे सहित सभी तरह की जांच एक ही छत के नीचे कराने की बात कही थी। जबकि हकीकत यह है कि ईसीजी और एक्स-रे जांच की सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण परिजन मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर ओपीडी विंग में जांच के लिए लाइन में लगे दिखाई देते हैं। जबकि अस्पताल में संसाधन और स्टाफ भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

नर्सेज की नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने नर्सेज संवर्ग की नई नियमित भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से चिकित्सा मंत्री को पत्र प्रेषित किया गया है। एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि नर्सेज संवर्ग की नई नियमित भर्ती की मांग को लेकिर संविदा कार्मिकों की ओर से जयपुर में आंदोलन किया जा रहा है। इसको लेकर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी के निर्देश पर चिकित्सा मंत्री को पत्र प्रेषित कर आंदोलनरत कार्मिकों से बातचीत कर समस्या के निराकरण का आग्रह किया गया है।