Aapka Rajasthan

अलवर में कृषि अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा

 
अलवर में कृषि अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा

अलवर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने खैरथल कृषि उपज मंडी में कार्यरत कृषि अधिकारी को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने कृषि अधिकारी की जैकेट की जेब से रिश्वत के 10 हजार रुपये बरामद किए. कृषि अधिकारी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. उसके मोबाइल व लैपटॉप चेक किए जा रहे हैं. साथ ही उसकी घर व ऑफिस की भी तलाशी एसीबी की टीम कर रही है. एसीबी के एडिशनल एसपी पीयूष दीक्षित ने बताया कि एक व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि खाद बीज की दुकान का नया लाइसेंस जारी करने के एवज में कृषि अधिकारी 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. एसीबी ने 4 मार्च को शिकायत का सत्यापन करवाया. इस दौरान फोन पर कृषि अधिकारी ने 10 हजार रुपये देने की बात कही. एसीबी ने व्यापारी को विशेष स्याही लगे 10 हजार रुपए के नोट दिए.

कृषि अधिकारी को दिये स्याही लगे नोट

इसके बाद एसीबी के इशारे पर व्यापारी ने कृषि अधिकारी को रिश्वत की राशि देने के लिए बुलाया. जैसे ही कृषि अधिकारी संजीव कुमार रिश्वत की राशि लेकर जाने लगा. इसी दौरान एसीबी की टीम ने संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके कपड़ों की तलाशी के दौरान एसीबी की टीम को उसकी जैकेट की जेब से 10 हजार रुपये मिले. एसीबी की टीम कृषि अधिकारी के अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है. साथ ही कृषि अधिकारी के मोबाइल फोन व लैपटॉप की भी जांच पड़ताल की जा रही है.

कृषि अधिकारी से हो रही पूछताछ

एसीबी के अधिकारियों ने कहा कृषि अधिकारी के बैंक अकाउंट को भी चेक किया जाएगा. इस मामले में कृषि अधिकारी को पूछताछ के बाद अलवर के एसीपी विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा. एसीबी एडिशनल एसपी ने कहा कि पूरे प्रदेश में एसीबी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी सूचना एसीबी को दे सकते हैं. शिकायतकर्ता की जानकारी गुप्त रखी जाएगी.