Aapka Rajasthan

Alwar प्रशासन 4 माह में भी नहीं भेज पाया घोटालों से जुड़ी रिपोर्ट

 
Alwar प्रशासन 4 माह में भी नहीं भेज पाया घोटालों से जुड़ी रिपोर्ट

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  जिला परिषद अलवर में सामने आए घोटालों, फर्जी भर्तियों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक कार्यालय ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी लेकिन 4 माह बीत गए। अब तक रिपोर्ट एसीबी तक नहीं पहुंची। पत्र कभी जिला परिषद जा रहे हैं तो कभी फाइलों में दबाए जा रहे हैं। जांच में देरी होती देख शिकायतकर्ताओं ने फिर से एसीबी को पत्र लिखा है। पिछली सरकार के कार्यकाल में जिला परिषद अलवर में 2 साल में कई घोटाले उजागर हुए। ये मामला एसीबी तक पहुंचा। एसीबी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से जवाब मांगा। वहां से रिपोर्ट सीधे जिला परिषद से भी पूछी गई लेकिन पहले जवाब नहीं गया और फिर मामला जिला प्रशासन के पास आया। जिला प्रशासन ने परिषद को पत्र लिखा लेकिन पहले जवाब नहीं आया और फिर स्मरण पत्र लिखा। अभी तक जवाब फाइलों में ही बंद है।

आरोप लगाए गए थे कि परिषद में 15वें वित्त आयोग में 6.50 करोड़ के फर्जीवाड़े हुए हैं। राज्य वित्त आयोग में 5 करोड़ 68 लाख की गलत स्वीकृतियां हुई हैं। पूर्व सीईओ के फर्जी हस्ताक्षर से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए गए। नियम विरुद्ध अपात्र लोगों को शिक्षक और लिपिक नियुक्त करना, मनरेगा में कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की भर्ती में गड़बड़ी आदि आरोप लगे थे। इसकी जांच एसीबी कर रही है। इन्हीं बिंदुओं की रिपोर्ट मांगी गई है।