Alwar अश्लील वीडियो बना ठगने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
Mar 9, 2024, 08:59 IST
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर के रैणी थाना क्षेत्र में एक महिला ने रेप कर अश्लील फोटो सोशल वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रैणी के थानाधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी थी कि एक युवक ने उसके साथ रेप किया। रेप के बाद अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। डर के कारण पहले उसने मुझसे 5 लाख रुपए वसूल लिए। उसके बावजूद भी और रकम लेने के लिए धमकी देता आ रहा।आखिर में तंग आकर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है।अब पुलिस ने आरोपी हरकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।