Aapka Rajasthan

Alwar छठा गणपति महोत्सव 19 से 24 सितंबर तक शिवाजी पार्क में मनाया जाएगा

 
Alwar छठा गणपति महोत्सव 19 से 24 सितंबर तक शिवाजी पार्क में मनाया जाएगा

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शिवाजी पार्क के 3 क स्थित शिव मंदिर में गणपति महोत्सव समिति की गुरुवार को बैठक हुई। इसमें 19 से 24 सितंबर तक छठा गणपति महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष दिनेश जादौन ने बताया कि 19 सितंबर को सुबह 8.15 बजे शिवाजी पार्क के सेक्टर 3 क के सरकारी स्कूल से ढोल नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमा को लाकर कार्यक्रम स्थल शिवाजी पार्क के सेक्टर 3 क स्थित शिव मंदिर में स्थापना की जाएगी। 23 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह-शाम आरती व दोपहर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन होगा। 24 सितंबर को कार्यक्रम स्थल से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो प्रमुख मार्गों से होकर जयसमंद पहुंचेगी, जहां गणपति की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी। समिति अध्यक्ष जादौन ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में समिति मंत्री हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष भारत जादौन, गौरव बड़ेरिया, मुकेश कुमार गुप्ता, पवन जादौन, सन्नी नागर, स्वरूप सिंह पंवार, रवि गौड़, संतोष सोमंवशी, राजाराम चंदानी, नीतू चौधरी, राकेश पंडित, रोबिन सिंह, पूरण भगत, हर्ष जादौन व अशोक तनेजा आदि उपस्थित रहे।

सतपालजी महाराज के जन्मदिन पर 17 को निकाली जाएगी शोभायात्रा

अलवर मानव उत्थान सेवा समिति की गुरुवार को गुलाब स्थित आश्रम में बैठक हुई। इसमें सतपाल जी महाराज के जन्मदिन पर 17 सितंबर को शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। समिति के प्रधान मोहन खंडेलवाल और सचिव ललित बेनीवाल ने बताया कि 17 सितंबर को सुबह 8 बजे गुलाब स्थित आश्रम से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वापस आश्रम पहुंचेगी। आश्रम में धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में बैंड होगी। श्रद्धालु हाथों में धार्मिक व भाईचारे के संदेश की तख्तियां लेकर चलेंगे। बैठक साध्वी पार्वती बाई के सानिध्य में हुई। बैठक में मोहन खंडेलवाल, ललित बेनीवाल, गिर्राज प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, विष्णु गुप्ता, भगवान सहाय गुप्ता, दीपक खंडेलवाल, मुकेश खंडेलवाल, मनीष, रामबाबू, सतीश लखेरा व राजेश कुमार आदि शामिल रहे।