Aapka Rajasthan

Alwar 12वीं की छात्रा से गैंगरेप मामले में एक युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

 
Alwar 12वीं की छात्रा से गैंगरेप मामले में एक युवक गिरफ्तार, भेजा जेल 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर 12वीं की छात्रा से गैंगरेप के मामले में अग्निवीर को पकड़ा गया है। वारदात के बाद वह उत्तराखंड में अपनी ड्यूटी पर भाग गया था। पीड़िता ने CM को पत्र लिखकर गुन्याय नहीं मिलने पर सुसाइड की धमकी दी थी। मामला अलवर के कठूमर का है।DSP जोगेंद्र सिंह ने बताया- घटना 14 जुलाई की है। आरोपी भावेश जाट सेना में अग्निवीर है। ऐसे में सेना के अधिकारियों से संपर्क किया गया। पुलिस टीम ने उत्तराखंड जाकर सेना की मदद से आरोपी को पकड़ा।

22 जुलाई को दर्ज हुआ था मामला

एसपी आनंद शर्मा ने बताया- अलवर के कठूमर थाने में 22 जुलाई को 12वीं की छात्रा (पीड़िता) ने मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता ने कहा था कि उसकी दोस्त के रिश्तेदार ने उसे रात के समय फोन करके घर से बुलाया और बाइक पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया। वहां उसके दोस्त मौजूद थे। सभी दोस्तों ने गैंगरेप किया।घटना के बाद आरोपी समझौता करने के लिए पीड़िता और उसके परिजनों पर दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने परेशान होकर सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन अन्य आरोपी फरार थे। मामले का मुख्य आरोपी भावेश जाट निवासी जटवाड़ा था।

आरोपी ने खुद के मंत्री से बताए थे संबंध

पीड़िता के परिजनों के अनुसार- आरोपी खुद के परिवार के संबंध सरकार में एक मंत्री से बताकर मामले को दबाने के लिए दबाव देता रहा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पीड़िता ने एसपी से लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो वो आत्महत्या के लिए मजबूर होगी।

आर्मी को दुराचरण के मामले की रिपोर्ट सौंपेगे

आरोपी के सेना में अग्निवीर होने की बात सामने आने पर जांच की गई। सामने आया कि उसकी पोस्टिंग उत्तराखंड में है। सेना की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। आर्मी को दुराचरण के मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद आर्मी के स्तर पर कार्यवाही होगी।