Aapka Rajasthan

Alwar शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान, कुरीतियों पर लगे रोक

 
Alwar शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान, कुरीतियों पर लगे रोक

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर गोविंदगढ़ कस्बे में फकीर समाज की ब्लॉक स्तरीय सभा का आयोजन भगतसिंह चौराहे के समीप ईदगाह में अध्यक्ष यूनुस खान टपूकड़ा व संरक्षक हाजी सरजीत, डॉ. पप्पू खान, हाजी मुंशी खान रामगढ़ की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान संचालन जाकिर हुसैन सेमला कलां ने किया। इस दौरान समाज में शिक्षा पर बढ़ावा देना और सामाजिक कुरुतियों पर रोक लगाने पर सभी ने अपने विचार रखें। वहीं गोविंदगढ़ तहसील की 21 सद्स्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे बिरादरी की सर्वसम्मति से फकीर कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी ने जाऊल हक फाहरी को ब्लॉक अध्यक्ष , हारून खान रामबास, फरीद खान डाबरी को ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं रजाक खान डोमराकी को सचिव पद पर नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई।

छात्रावास निर्माण के लिए चल रही मुहिम में भामाशाहों ने हिस्सा लिया। साथ ही सदस्यता अभियान पर जोर दिया। इस दौरान सभा में ईसाक ,मुहुर खान , श्याबुदीन , जुबैर अहमद अलवर ,आलम जहांगीर , जुनेद खान रसवाड़ा ( टपूकड़ा ) शौकत डाबरी , शौकत , सकून खान ,गोविंदगढ़ , रूकदीन , आसू, सहरून समेत कई लोग मौजूद रहे।