Alwar में बदमाशों ने युवक से मारपीट कर की लूटपाट, मोबाइल भी छीना

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर किशनगढ़बास थाने में तमंचे की नोक पर मारपीट कर नगदी लूटने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित युवक ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ एक लाख रुपए लूटने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवक साहिल पुत्र साहब खां मेव ने किशनगढ़बास थाने में मामला दर्ज करवाया कि 4 फरवरी की रात्रि को वह अपनी बुआ के गांव टहटड़ा से अपने गांव के लिए किशनगढ़बास की ओर जा रहा था। इस दौरान किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव कुलताजपुर स्थित एचपी गैस गौदाम के समीप करीब एक दर्जन लोगों नें उसे रोक लिया और उसे बन्धक बनाकर सरसों के खेत में ले गये।
इसके बाद लुटेरों नें पिस्तौल की नोंक पर युवक से एक लाख रुपए लूट लिए। युवक ने बताया कि लुटरों ने मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान लुटेरों ने उसका वीडियो बनाया और उसमें बुलवाया कि 'मैं ओलेक्स और टटलूबाजी करता हूं'। लूटरों ने उससे बैंक खाते का पिन पूछकर एक लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया। वह बड़ी मुश्किल से बाइक के जरिए रात साढे़ ग्यारह बजे अपनी बुआ के गांव टहटड़ा पहुंचा। जहां से उसके रितेदारों नें उसे उपचार के लिए हास्पिटल में भर्ती करवाया। पीड़ित ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
पिस्तौल से डरा दुकानदार को लूटने वाले दो बदमाश पकड़े
गोविंदगढ़ मार्ग स्थित जीपीएस सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरे की दुकान में पिछले दिनों 27 जनवरी की रात गन प्वाइंट पर हुई डकैती के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी सोहिल (उम्र 19 वर्ष) पुत्र आलम मेव निवासी बर्डोंद व दीपचंद उर्फ दीपक (उम्र 21 वर्ष) पुत्र रामनिवास लुहार निवासी नसवारी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया है। थानाधिकारी राजपाल सिंह के अनुसार इस घटना में कुल पांच युवक शामिल रहे। इनमें तीन नकाबपोश युवक पवन चौधरी की दुकान में दाखिल हुए। यहां आरोपियों ने दुकान के नौकर नरेन्द्र सैनी को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और 26 हजार रुपए व एक मोबाइल लेकर फरार हो गए। तीनों आरोपियों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।