Aapka Rajasthan

Alwar ईआरसीपी डीपीआर में बांधों को शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

 
Alwar ईआरसीपी डीपीआर में बांधों को शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

अलवर न्यूज़ डेस्क,अलवर भारतीय किसान यूनियन टिकैत राजगढ व रैणी की ओर से ईआरसीपी की डीपीआर में संशोधन कर राजगढ़, रैणी एवं लक्ष्मणगढ के प्राचीन बांधों को जोडने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर माचाडी कस्बे के चौराहा के पास स्थित खेल मैदान में बडी संख्या में मंगलवार को किसान धरने पर बैठे। भाकियू रैणी के महामंत्री नाहरसिंह डोरोली ने बताया कि धरने पर भाकियू के प्रदेश महामंत्री भूपत सिंह बाल्याण, अलवर के जिलाध्यक्ष गोकुल भाई मीना, महिला जिलाध्यक्ष मीनाक्षी मीना, रैणी अध्यक्ष पुखराज गुर्जर, प्रीतम सिंह गढ, रघुवीर डोरोली, पूर्व सरपंच पूरणमल मीना, राजेन्द्र प्रसाद, हीरालाल दलालपुरा, बाबूलाल यादव नयांगांव, गुल्याराम, लालजी ओडपुर, राजगढ़ अध्यक्ष रामखिलारी मैनेजर, गंगा सहाय डोरोली,

रामस्वरूप पाटन आदि किसान धरने पर बैठे।

नाहरसिंह डोरोली ने बताया कि ईआरसीपी के डीपीआर में जिरावली, माचाडी, ओडपुर, लुहारवाला लखना, लपाला, डेरा, रैणी, पिनान, लक्ष्मणगढ, दीवली, राजगढ के बाघोला, बिचगांव, अंतपाडा के बांधों को शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश महामंत्री भूपत सिंह बाल्यान ने जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अंतपाडा गांव के मगनचन्द मीना को जिला संगठन मंत्री पद पर नियुक्त किया। इसके अलावा भाकियू लक्ष्मणगढ की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कचावा गांव के पूरणचन्द मीना को लक्ष्मणगढ तहसील का महामंत्री नियुक्त किया है।