Aapka Rajasthan

राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB का बड़ा प्रहार! इतनी मोटी घूस लेते हुए ASI को रंगे हाथ दबोचा

 
राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB का बड़ा प्रहार! इतनी मोटी घूस लेते हुए ASI को रंगे हाथ दबोचा 

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार राजस्थान पुलिस विभाग के भ्रष्ट कर्मियों पर शिकंजा कस रही है. भ्रष्टाचार को लेकर ACB अलग-अलग जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है. इस दौरान उदयपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक ASI राजेश कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि ACB ने जाल बिछाकर ASI को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि ACB के एडिशनल एसपी राजीव जोशी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए ASI राजेश कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. ASI राजेश कुमार उदयपुर के प्रतापनगर थाने में तैनात है.

मांगी थी 15 हजार की रिश्वत

बताया जा रहा है कि उदयपुर रेंज की ACB टीम को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी. जिसमें कहा गया था कि थाना प्रतापनगर का आरोपी ASI उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. पुलिस थाना प्रतापनगर उदयपुर में दर्ज मामले से परिवादी का नाम व उसकी कार हटाने की एवज में परिवादी से 15,000 रुपये की रिश्वत ली तथा रिश्वत राशि नहीं देने पर परिवादी को जेल भेजने की धमकी दी। जिस पर रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया। 

जिसमें पुष्टि हुई कि आरोपी ने परिवादी से 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी तथा 10,000 रुपये लेने पर राजी हुआ। जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस उप महानिरीक्षक शिवराज के सुपरविजन में एसीबी विशेष इकाई उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में मंगलवार (27 मई) को पुलिस निरीक्षक व अन्य द्वारा ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश कुमार मीना को परिवादी से उसकी मांग के अनुसार 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया तथा रिश्वत राशि बरामद की गई।