Aapka Rajasthan

Alwar ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अवैध रूप से बने कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाने की मांग

 
Alwar ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अवैध रूप से बने कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटाने की मांग

अलवर न्यूज डेस्क, कस्बे के समीप सहजपुर गांव में कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्रिस्तान बना लिया है। इसके विरोध में सहजपुर के सैकड़ों ग्रामीण गोविंदगढ़ अनुमंडल कार्यालय पर एकत्रित हुए और अनुमंडल पदाधिकारी सुशीला मीणा को अतिक्रमण हटवाकर जगह खाली करने का ज्ञापन सौंपा.

अलादीन पुत्र दीन मोहम्मद, शल्य पुत्र दीन मोहम्मद, बन्ना खां पुत्र दीन द्वारा अवैध रूप से कब्रिस्तान बना दिये गये खसरा नंबर 846 रकवा स्थित गोविंदगढ़ अनुमंडल कार्यालय व एसडीएम सुशीला मीणा सहित ग्रामीण मोहन लाल सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे. मोहम्मद और शौकीन खान पुत्र नूरदीन। जबकि वह जमीन चरागाह की है, लेकिन इन लोगों ने अपने अहंकार के कारण वहां कब्रिस्तान बना लिया। जबकि गांव में पहले से ही 3 कब्रिस्तान हैं।

ग्रामीणों ने एसडीएम सुशील मीणा से कहा कि जल्द से जल्द इन लोगों का अवैध कब्जा चारागाह भूमि से हटवाया जाए।
और ये हो गया

इस दौरान नरेश, सुनील कुमार, मोहनलाल, राजकुमार, बनवारीलाल, राम सिंह, पाली, पप्पू राम, मुंशी राम, राम स्वरूप, संजीत सिंह, संदीप सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.