Aapka Rajasthan

Alwar पीटीईटी में 87% उपस्थित, पेपर खत्म होते ही लगा ट्रैफिक जाम

 
Alwar पीटीईटी में 87% उपस्थित, पेपर खत्म होते ही लगा ट्रैफिक जाम 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से रविवार को दो और चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया। जिलेभर में 64 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 17 हजार 709 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोपहर 2 बजे बाद जैसे ही परीक्षा पूरी हुई तो शहर के कई इलाकों में जाम लग गया।

परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे था, लेकिन अभ्यर्थियों का एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया। यहां मुय द्वार पर ही प्रवेश पत्रों की जांच के बाद परीक्षा केंद्र पर एंट्री दी गई। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड कोर्स में 4 हजार 886 अभ्यर्थी उपस्थित और 771 अनुपिस्थत रहे। इसमें कुल 86.37 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी प्रकार दो वर्षीय पीटीईटी पाठ्यक्रम के लिए 12 हजार 823 अभ्यर्थी उपस्थित और 1708 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 88.24 प्रतिशत उपस्थित रहे। दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 20 हजार 188 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन 87.72 प्रतिशत ने ही परीक्षा दी। वहीं, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की लाइंग स्क्वॉयड लगातार केन्द्रों की जांच करती रही। शहर में परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी मौजूद रहे। परीक्षा खत्म होने का पेड़ों नीचे बैठकर इंतजार करते रहे। परीक्षा खत्म होने के बाद जब परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों से निकलने तो कई जगहों पर जाम के हालात पैदा हो गई। बस स्टैंड से लेकर मन्नी के बड़ तक लंबा जाम रहा।