Aapka Rajasthan

Alwar जनरल हॉस्पिटल के पीछे 6 मंजिला इमारत बनेगी, बनेगा 100 पलंग का नया वार्ड

 
Alwar जनरल हॉस्पिटल के पीछे 6 मंजिला इमारत बनेगी, बनेगा 100 पलंग का नया वार्ड
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर सामान्य अस्पताल में बेड की कमी से मरीजों को होने वाली परेशानी का जल्द समाधान होगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे 100 बेड के नवीन वार्ड बनाया जा रहा है। इस 6 मंजिला भवन में सबसे नीचे स्टिल्ट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि पहली मंजिल पर मेडिकल, चेस्ट एंड टीबी व और साइकेट्रिक ओपीडी का संचालन होगा। जबकि ऊपरी मंजिल पर ओपीडी बनाई जाएगी। इसके साथ ही 4 भर्ती वार्ड भी बनाए जाएंगे। इसमें प्रत्येक वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए 25 बेड की व्यवस्था रहेगी। वहीं, अस्पताल की ओपीडी व इंडोर विंग को भी इससे जोड़ा जाएगा, ताकि मरीजों को उपचार में सुविधा मिल सके।

बेड की कमी से मिलेगी निजात : जिला अस्पताल में अभी 587 बेड स्वीकृत हैं। इसमें से 322 बेड सामान्य अस्पताल और करीब 255 बेड जनाना अस्पताल के लिए स्वीकृत हैं। हालांकि वर्तमान में अस्पताल में स्वीकृत बेड से अधिक करीब 780 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, नए वार्ड में 100 बेड अतिरिक्त लगने पर मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा नए वार्ड में मरीजों की सुविधा को देखते हुए लिफ्ट लगाई जाएंगी, ताकि उन्हें ऊपरी मंजिल में जाने में परेशानी नहीं हो। इसके साथ सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओर से जिला अस्पताल में 132 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य कराएं जाएंगे। इसके तहत अभी करीब 35 करोड़ की लागत से 100 बेड का भर्ती वार्ड व छात्रावास आदि का निर्माण कराया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज के ओर से जिला अस्पताल में 132 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराए जाना प्रस्तावित है। इसके तहत करीब 35 करोड़ की लागत से 100 बेड का नया वार्ड और रेजिडेंट चिकित्सकों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य में पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी आई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आगामी 6 माह में ये भवन क्रियाशील होगा।

छात्रावास भवन भी निर्माणाधीन

नए वार्ड के समीप ही रेजिडेंट चिकित्सकों के लिए 5 मंजिला छात्रावास भी निर्माणाधीन है। इस भवन के प्रत्येक कमरे में एक रेजिडेंट चिकित्सक के हिसाब से 62 लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। वहीं, प्रथम मंजिल पर मैस व वेटिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।