Aapka Rajasthan

Alwar सी-विजिल ऐप से मिली 82 में से 63 शिकायतें फर्जी, सेल्फी भेज रहे लोग

 
Alwar सी-विजिल ऐप से मिली 82 में से 63 शिकायतें फर्जी, सेल्फी भेज रहे लोग 
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की पालना के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से संचालित कंट्रोल में मिल रही फर्जी शिकायतें कर्मचारियों का काम बढ़ा रही है। यहां मिनी सचिवालय में संचालित कंट्रोल रूम में सी-विजिल एप के माध्यम से निर्वाचन विभाग को बुधवार को दोपहर तक चुनाव संबंधी 82 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से 63 शिकायतें फर्जी मिली हैं। वहीं, प्रमाणिक मिली 19 शिकायतों का हाथों-हाथ निस्तारण कर दिया गया। इसमें चुनाव संबंधी पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटवाने संबंधी शिकायतें शामिल हैं।

सेल्फी खींच कर डाल रहे: चुनाव संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से साल 2019 के विधानसभा चुनाव में सी-विजिल एप जारी किया गया था। इसमें शिकायतकर्ता आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित फोटो व वीडियो भेज सकता है। इसमें सरकारी योजनाओं के पोस्टर व बिना अनुमति के होने वाली राजनीतिक सभाओं एवं चुनाव संबंधी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजी जा सकती है। इसके उलट अधिकांश लोग इस एप पर खुद की फोटो खींचकर भेज रहे हैं, लेकिन हर शिकायत को उडऩ दस्तों के पास भेजा जा रहा है। इसके बाद टीम के मौके पर कर शिकायत की पुष्टि के बाद शिकायतकर्ता को फर्जी सूचना का मैसेज भी भेजा जा रहा है। ऐसे में फर्जी शिकायतों ने कर्मचारियों के काम को बढ़ा दिया है।

शिकायतें भी मिली: निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम में 11 लिखित शिकायतें भी मिली हैं। इसमें 7 शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर और 4 जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त हुई है। इनमें नया बोलिंग बूथ बनाने, चुनाव को प्रभावित करने की आशंका से सरकारी कर्मचारियों का पदस्थापन दूसरे जिलों में करने, निर्वाचन पत्रावली में संशोधन कर नाम काटने और बैनर व होर्डिंग्स हटवाने आदि शिकायतें हैं। वहीं, चुनावी व्यय संबंधी एक भी शिकायत अभी कंट्रोल रूम को प्राप्त नहीं हुई है।