Aapka Rajasthan

Alwar खैरथल जिले की नर्सरियों में 5.11 लाख पौधे तैयार, 70 हजार बिके

 
Alwar खैरथल जिले की नर्सरियों में 5.11 लाख पौधे तैयार, 70 हजार बिके

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले में स्थित वन विभाग की 6 नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के 5.11 लाख पौधे तैयार हैं, जिन्हें 1 जुलाई से बाजार भाव से कम दामों पर आमजन व संस्थाओं को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। जिले में चौपानकी नर्सरी में वर्तमान में 1 लाख 15 हजार, ततारपुर नर्सरी में 95 हजार, कोटकासिम नर्सरी में 65 हजार, तिजारा नर्सरी में 65 हजार, खैरथल नर्सरी में 1 लाख 5 हजार व बंबोरा नर्सरी में 66 हजार पौधे तैयार हैं।

चौपानकी नर्सरी के प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि 1 जुलाई से अब तक 15 हजार पौधे बिक चुके हैं। जिसमें से 5 हजार पौधे नगर परिषद को दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही रीको और बीडा की ओर से भी पौधों की मांग की गई है। जिले की सभी नर्सरियों की बात करें तो इन दस दिनों में 70 हजार पौधे वितरित किए जा चुके हैं। गैर सरकारी संगठन, ग्राम पंचायत, नगर निकाय, स्वयंसेवी संगठन व अन्य संगठन यदि 50 हजार से अधिक पौधे लेते हैं तो उन्हें 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं विभागों को सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर पौधे लगाने पर दर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा स्काउट गाइड व सरकारी विभाग की ओर से वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है तो एक रुपए प्रति पौधे की दर से एक हजार पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से निर्धारित दर पर पौधे वितरित किए जाएंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार कांटेदार प्रजाति के पौधे पांच रुपये, दो फीट ऊंचाई वाले पौधे छह रुपये, दो से तीन फीट ऊंचाई वाले पौधे 10 रुपये, तीन फीट से अधिक व पांच फीट तक के पौधे 15 रुपये तथा पांच फीट से अधिक व आठ फीट ऊंचाई वाले पौधे 25 रुपये में वितरित किए जाएंगे।