Aapka Rajasthan

Alwar लोन के नाम पर 300 लोगों से ठगी, जाँच में जुटी पुलिस

 
Alwar लोन के नाम पर 300 लोगों से ठगी, जाँच में जुटी पुलिस 

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर में लोन देने के नाम पर सदर, कोतवाली व एनईबी थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर 300 से अधिक लोगों से कई लाख रुपए लेकर फाइनेंस कंपनी के लोग फरार हो गए। अचानक सानिया अस्पताल के पीछे, बर्फ खाना रोड व 200 फीट रोड पर संचालित शिव फाइनेंस के ऑफिस बंद कर कर्मचारी भाग गए। अब लोन लेने के लिए ठगे जा चुके लोग तीनों थानों में पहुंचे हैं। वहां पुलिस को शिकायत दी है।

लाख रुपए का लोन देने बुलाया था

सानिया अस्पताल के पीछे शिव फाइनेंस के नाम पर कंपनी का ऑफिस था। जो लोन देने के लिए आमजन को फोन कर बुलाते थे। उनके पास फोन आए तो इनके कार्यालय आए। यहां बताया कि आपने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया था। वहां तो लोन मिलेगा। लेकिन हम 80 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक लोन दे सकते हैं। इसके बाद आवश्यक कागज ले लिए। लोन देने के नाम पर 5 हजार रुपए एडवांस ले लिए।इसके बाद कहा कि 4 सितंबर को आकर लोन की राशि चेक, ऑनलाइन से ले सकते हैं। अब बुधवार को यहां आए तो कार्यालय बंद मिला। यहां आने के बाद पता चला कि मुझे जैसे 20 से अधिक लोग लोन के लिए खड़े हैं। न जाने कितनों से ठगी अब पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने आए हैं। तरुण शर्मा ने बताया कि 80 हजार रुपए का लोन करा देंगे। इसके एवज में 5 हजार रुपए लिए थे। इस कार्यालय में कुछ लड़कियां भी काम करती थी। वो भी फरार हैं। ये सब लोग एक दिन पहले 3 सितंबर को ही गए हैं। अब यहां कोई नहीं है।

सभी को 4 सितंबर को बुलाया

रवि प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले लाखन सिंह ने बताया कि मैंने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया हुआ था। इसके बाद मेरे पास 200 फीट रोड स्थित इस कार्यालय से फोन आया। कि आपको लोन चाहिए। तब उन्होंने बैंक डिटेल ले ली। उसके बाद कहा कि बैंक से लोन नहीं हो पा रहा। लेकिन हम अपनी तरफ से अलग से लोन दिला सकते हैं। तब कहा कि 70 हजार रुपए का लोन दे सकते हैं। समय पर किस्त नहीं दी तो ब्याज देना होगा। इसके बाद लोन के एवज में 14 सौ रुपए मांगे। पैसे लेने के बाद कहा कि कल 70 हजार रुपए का लेान मिल जाएगा। 4 सितंबर को लोन का पैसा लेने के लिए बुलाया था। अब पता चला कोई नहीं है। सब भाग गए। ऐसे अनेक लोगों से रकम लेकर फरार हो गए। जिसकी पुलिस को शिकायत देने गए हैं।