Aapka Rajasthan

Alwar रोडवेज की 18 बसों का संचालन बंद, यात्री हुए परेशान

 
Alwar रोडवेज की 18 बसों का संचालन बंद, यात्री हुए परेशान

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर डिपो की 18 बसों का संचालन सोमवार से बंद हो गया है। इन बसों में करीब 3 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं, ऐसे में पहले दिन ही इन यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। डिपो प्रशासन इन बसों की दोबारा फिटनेस करवाने की तैयारी कर रहा है, ताकि इन्हें दूसरे रूट पर चलाकर वहां की बसों को एनसीआर रूट पर चलाया जा सके। हालांकि इस काम में अभी एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त लग सकता है।

अलवर से कोटा, फिरोजाबाद, बरेली और राजाखेड़ा जाने वाले यात्रियों को इन बसों के बंद होने से परेशानी हुई है। राजाखेड़ा के लिए शाम को ही बस रवाना हुई। वहीं, कोटा, फिरोजाबद और बरेली के लिए सीधी रोडवेज बस फिलहाल बिंद हो गई है। इन रूट पर चलने वाली 14 बस एनसीआर के हिसाब से पुरानी हो चुकी हैं। आगार के पास वर्तमान में 33 बस संचालित हैं। जिनमें से 19 बसों का ही फिटनेस है। बाकी 2012-13 मॉडल की 14 बस फिटनेस से बाहर हैं।मुख्यालय से बसों के दोबारा फिटनस करवाई जाएगी। जैसे ही इन बसों का फिटनेस कर लिया जाएगा तो बसों का संचालन दोबारा शुरू हो सकेगा।