राजस्थान के इस जिले में होली के दिन बदला गया 'जुमे की नमाज' का समय, अब इस नए समय पर अदा की जाएगी नमाज

अलवर न्यूज़ डेस्क - अलवर में मुस्लिम मेव समाज के पंच सदर शेर मोहम्मद के साथ जिला प्रशासन की बैठक हुई। इस बैठक में रमजान के पवित्र महीने में जुमे की विशेष नमाज का आयोजन किया जाएगा। इस दिन धुलंडी भी है। हम बचपन से देखते आए हैं कि अलवर में रंग होली करीब डेढ़ बजे तक मनाई जाती है, क्योंकि जुमे की नमाज भी एक से डेढ़ बजे के बीच होती है।
हम खुशकिस्मत हैं कि हम अलवर में हैं। यहां आज भी प्रेम और भाईचारा कायम है। फिर भी अगर कोई शराब पीकर या किसी नमाजी पर रंग डालकर चला जाए तो माहौल खराब होने का डर रहता है, लेकिन अलवर में ऐसा नहीं है। हमने सभी इमाम और मौलवियों से बात की।मुस्लिम समाज के मुखिया होने के नाते सभी ने एकमत होकर कहा कि अगर नमाज का समय आधा घंटा बढ़ा दिया जाए तो जुमे की नमाज डेढ़ बजे की बजाय दो बजे होगी। अलवर राजस्थान का पहला जिला है जहां जुमे की नमाज दोपहर 2:00 बजे होगी।
हम देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि होली और रमजान अच्छे तरीके से मनाएं। प्रेम और भाईचारे की पहचान बरकरार रहे। उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं के बयानों पर मेव पंचायत के सदर शेर मोहम्मद ने कहा कि लोगों ने शॉर्टकट अपना लिया है।अभी तक भारत के किसी भी धर्मगुरु या मुस्लिम नेता ने नमाज को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। न ही यह कहा है कि हमें जगह दी जाए। उन्होंने लखनऊ के व्यापारियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हम 12:00 बजे तक होली मनाकर चले जाएंगे और जुमे की नमाज भी अच्छे तरीके से होगी।