Ajmer में धारदार हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर की गंज थाना पुलिस ने एक तेज धारदार कटार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात करने की फिराक में था और पुलिस को देखकर भागने लगा था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंज थाने के एएसआई प्रेमसिंह पुलिस जाब्ते के साथ गश्त करते हुए कमला बावड़ी, ऋषि घाटी होते हुए आना सागर चौकी पर पहुंचे। यहां मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रांड जिनिया होटल के पास हाथीखेड़ा रोड पर एक लड़का काले रंग की टी शर्ट-जिंस पेन्ट पहने हुए हैं और उसके पास एक तेज धारदार कटार है। जो किसी प्रकार की वारदात करने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम पहुंची और पुलिस को वर्दी में देखकर भागने लगा।
उसे पीछा कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उसने अपना जोन सिंह पुत्र रतन सिंह रावत (26) निवासी ग्राम हाथीखेडा बताया। तलाशी ली तो दाहिनी तरफ अंटी में अखबार मे लिपटी हुई एक तेज धारदार कटार मिली। जिसका लाइसेंस मांगा तो नहीं होना बताया। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
शासन सचिव रविकांत का जेएलएन अस्पताल का दौरा फिर निरस्त
अजमेर | मेडिकल एजुकेशन के शासन सचिव टी. रविकांत शनिवार को भी नहीं आए। वे गुरुवार को भी जेएलएन आने वाले थे। इस बीच सुबह से ही अस्पताल में फिर से साफ सफाई व धुलाई जोर शोर से होती रही। सभी को पाबंद कर दिया गया था कि सफाई के अलावा बाहर पार्किंग सुचारू की जाएगी। सभी को एप्रिन पहनने के निर्देश दिए गए थे। सफाई कर्मचारियों की एक टीम दिन भर आपातकालीन यूनिट व आेपीडी में सुबह से साफ सफाई में लगी रही। आपातकालीन यूनिट में सभी चिकित्सक बैठे नजर आए। नर्सिंग भी अपनी जगह पर काम करते दिखे। दोपहर तक इंतजार रहा कि कभी भी सचिव का दौरा हो सकता है, लेकिन 12 बजे मैसेज आया कि आज होने वाला दौरा निरस्त हो गया।