Aapka Rajasthan

ऑफिस के बाहर कार से उतरते ही युवक का किडनैप! स्कॉर्पियो में घात लगाए बैठे थे बदमाश, पेट्रोल पम्प के पास दिया घटना को अंजाम

 
ऑफिस के बाहर कार से उतरते ही युवक का किडनैप! स्कॉर्पियो में घात लगाए बैठे थे बदमाश, पेट्रोल पम्प के पास दिया घटना को अंजाम 

अजमेर में आज सुबह 26 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया गया। स्कॉर्पियो में आए दो बदमाश उसे कार में डालकर ले गए। वारदात से पहले बदमाशों ने रेकी की। युवक के ऑफिस पहुंचने से पहले बदमाश पेट्रोल पंप पर कार लेकर खड़े थे। युवक ने ऑफिस के बाहर कार खड़ी की। पीछे से स्कॉर्पियो में आए बदमाश उसका अपहरण कर फरार हो गए। सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की स्कॉर्पियो कार नजर आ रही है। युवक क्रेन ऑपरेटर था। मामले की जानकारी मिलने पर आदर्श नगर थाना प्रभारी छोटेलाल मीना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से युवक का जूता बरामद हुआ है। पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जिले में नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी गई है।

ऑफिस के सामने से युवक का अपहरण
सीओ ओमप्रकाश ने बताया-मांगलियावास निवासी लोकेश गोस्वामी (26) क्रेन ऑपरेटर है। उसका ऑफिस आदर्श नगर चरनाल पेट्रोल पंप के पास है। वह आज सुबह 6 बजे कार से काम पर गया था। उसने कार ऑफिस के सामने खड़ी की थी। जैसे ही वह कार से उतरा, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया।

सीसीटीवी में दिखी बदमाशों की कार

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में बदमाशों की स्कॉर्पियो कार दिखी। चालक के पहुंचने से पहले ही बदमाश पेट्रोल पंप पर अपनी कार में बैठे थे। जैसे ही युवक पंप के सामने से गुजरा, बदमाशों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही युवक कार से उतरा, बदमाशों ने उसे अपनी स्कॉर्पियो में डाल लिया और फरार हो गए।

पिता बोले- बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं

चालक के पिता लक्ष्मण गोस्वामी ने बताया- वह सुबह काम पर गया था। पुलिस ने बेटे के अपहरण की सूचना दी। बेटा शादीशुदा है। उसके दो बेटे भी हैं। बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी। चालक की तलाश के लिए जिला विशेष टीम गठित की गई है।