Aapka Rajasthan

अजमेर में गलत इलाज ने बर्बाद की युवक की जिंदगी! पैर काटने तक की आ गई नौबत FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

 
अजमेर में गलत इलाज ने बर्बाद की युवक की जिंदगी! पैर काटने तक की आ गई नौबत FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला 

मेडिकल स्टोर व डायग्नोस्टिक सेंटर पर एक्स-रे कराने गए सड़क दुर्घटना पीड़ित के साथ गलत व्यवहार करने के मामले में एक माह बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। दोनों आरोपी संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेड़लिया निवासी जयसिंह ने एसपी के जरिए पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 7 मई की शाम उसका बेटा प्रकाश अपने दोस्त अजीत सिंह के साथ बाइक पर मोतीसर जा रहा था। खोरा व कानस के बीच बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। 

हादसे में प्रकाश के पैर की हड्डी टूट गई। अजीत उसे पुष्कर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने एक्स-रे कराने को कहा। जयसिंह उसे अस्पताल के सामने स्थित जेएमडी मेडिकल स्टोर व डिजिटल एक्स-रे डायग्नोस्टिक सेंटर ले गया, जहां विजय सिंह रावत व राजेंद्र सिंह रावत ने एक्स-रे किया और मामूली फ्रैक्चर बताया। दोनों ने खुद को डॉक्टर बताया और कहा कि वे चारभुजा अस्पताल अजमेर में काम कर चुके हैं और पट्टी कर देंगे, जिससे एक सप्ताह में ठीक हो जाएगा। इसके बाद प्रकाश के घुटने में एक इंजेक्शन लगाया गया और नीली पट्टी बांधकर एक सप्ताह बाद दिखाने को कहा गया। पट्टी काफी टाइट होने के कारण प्रकाश घर पहुंचा तो उसे तेज दर्द होने लगा। दवाइयों से भी आराम नहीं मिला। 

9 मई को वह दोबारा जेएमडी सेंटर गया, जहां उसकी पट्टी कट गई और पूरा पैर लाल व काला हो गया था तथा छाले पड़ गए थे। पैर में कोई हरकत भी नहीं हो रही थी। इसके बाद प्रकाश को अजमेर के वैशालीनगर स्थित एक डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां से उसे जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जेएलएन अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घुटने में फ्रैक्चर है। पैर की नसें ब्लॉक हो गई थीं, रक्त संचार रुक गया था और संक्रमण फैल गया था। 

हालत इतनी बिगड़ गई कि पैर काटना पड़ा। प्रकाश 9 मई से अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत गंभीर है। मेडिकल स्टोर, डिजिटल एक्सरे व डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकों ने खुद को डॉक्टर बताया और उसके बेटे के पैर के फ्रैक्चर का गलत व लापरवाही से इंजेक्शन लगाकर इलाज कर उसकी जान खतरे में डाल दी। अब पैर काटने की नौबत आ गई है। यह कहना है अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे के नेडलिया निवासी जयसिंह रावत का। जयसिंह ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।