Aapka Rajasthan

Ajmer गगवाना में खेल मैदान का काम अधूरा, ठेकेदार ने बंद किया काम

 
Ajmer गगवाना में खेल मैदान का काम अधूरा, ठेकेदार ने बंद किया काम

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर गगवाना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान के लिए करीब 46 लाख रुपए की स्वीकृति के बाद मार्च माह में विकास व निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है। ऐसे में स्कूली छात्रों को फुटबॉल सहित अन्य खेल खेलने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। गगवाना में करीबन 40 से अधिक छात्र एवं युवा रोजाना फुटबॉल खेलते हैं, लेकिन खेल मैदान में कंटीली झाड़ियां होने से परेशानी उत्पन्न हो रही है। ऐसे में स्कूल के अंदर एक छोर पर ही अभ्यास कर पा रहे हैं।

स्कूल में खेल मैदान को लेकर स्कूल प्रधानाचार्य वंदना वालिया ने अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को 2 मार्च 2020 को पत्र भेजा था। इसके बाद 46.95 लाख रुपए की स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू करवाया, मगर ठेकेदार की ओर से गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग से निर्माण होने पर स्कूल प्रशासन व ग्रामीणों ने ठेकेदार से शिकायत की। इस पर ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया। तब से ही खेल मैदान का निर्माण अधूरा पड़ा है। कोच फैजान खान के नेतृत्व में खिलाड़ी छात्रों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर रिटेंडर की मांग की। बिना खेल मैदान के खिलाड़ियों के परिश्रम से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में टीम ने फाइनल मैच जीत कर विजय हासिल की।

छात्राओं व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के राहत शिविर में उपखण्ड अधिकारी व प्रभारी शिवाक्षी खांडल से भी शिकायत की। इस पर जेईएन ने ठेकेदार को नोटिस देकर के सात दिन में जवाब मांगा। मगर चार माह बीतने क बावजूद अभी तक रिटेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। एक्सईएन अशोक सैनी से वार्ता करने पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पूर्व में भी जिला कलक्टर को खेल मैदान के कार्य के लिए अवगत कराया। इस बारे में सार्वजनिक निर्माण विभाग को आपत्ति दी। जिसे विभाग की ओर से सही पाया गया। दो साल से इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। गांव में करीबन 40 बच्चे फुटबॉल खेलते हैं, मगर सुविधा नहीं है।