Aapka Rajasthan

Ajmer में ठेकेदार ने महिला से किया रेप, मामला दर्ज

 
Ajmer में ठेकेदार ने महिला से किया रेप, मामला दर्ज 

अजमेर न्यूज़ डेस्क,अजमेर में एक महिला से रेप की वारदात सामने आई है। पीड़िता ने ठेकेदार पर डरा-धमकाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की ओर से बांदरसिंदरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह गांव तिलोनिया में ठेकेदार के पास मजदूरी करती है। करीब 5-6 महीने से वह काम कर रही हैं। करीब 2 महीने पूर्व ठेकेदार ने उसे अकेला देखकर रात्रि में जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे धमकियां दी गई कि अगर उसने किसी को बताया या कोई कार्रवाई की तो उसे जान से मार देगा। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि आरोपी ठेकेदार उसे डरा-धमकाकर रखता था। आखिर में उसने परेशान होकर अपने परिवार को घटनाक्रम की जानकारी दी थी।इसके बाद उसने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।