Aapka Rajasthan

Ajmer में बीच सफर ट्रेन से महिला यात्री हुई लापता, मामला दर्ज

 
Ajmer में बीच सफर ट्रेन से महिला यात्री हुई लापता, मामला दर्ज 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी में दो दिन पूर्व अजमेर से उदयपुर के लिए यात्रा कर रही अजमेर की एक महिला अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। उसे भीलवाड़ा स्टेशन के बाद सहयात्रियों ने भी कोच में नहीं देखा। कहीं कोई सुराग नहीं मिलने पर परेशान परिजन ने जीआरपी थाना, अजमेर में गुमशुदगी दर्ज कराई है। गुमशुदा महिला सागर विहार कॉलोनी, वैशाली नगर, अजमेर निवासी रेखा बोहरा (44) पत्नी संजय बोहरा है। उनके जेठ सुनील बोहरा ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पीहर उदयपुर है। इसलिए वह गत 1 अप्रैल को उदयपुर जाने के लिए जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी से रवाना हुई। उन्हें उनके पारिवारिक कार चालक ने शाम करीब 4.15 बजे ट्रेन के कोच संख्या सी-1 बर्थ संख्या 9 पर बैठाया था।

शाम करीब 7 बजे पति ने उसको फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनके बार-बार कॉल करने पर पता चला कि उसका मोबाइल घर में ही रखा हुआ था। ट्रेन के उदयपुर पहुंचने पर जब महिला के भाई ललित ने ट्रेन में देखा तो नहीं थी। बर्थ पर सिर्फ उसका सामान रखा हुआ था। ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई से जब परिजन ने संपर्क किया तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की।

जब उन्होंने आसपास की बर्थ पर बैठे यात्रियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो सहयात्री महिला ने बताया कि भीलवाड़ा स्टेशन के बाद से उसे ट्रेन में नहीं देखा गया है। ऐसे में परिवार के लोग परेशान हो गए। परिजन ने उनके रिश्तेदारों सहित अजमेर, भीलवाड़ा, मांडलगढ़, चित्तौड़गढ़, मावली, राणाप्रताप नगर व उदयपुर सिटी के रेलवे स्टेशनों पर भी चैक कराया, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जीआरपी उसकी तलाश में जुटी है।