Ajmer में 11 अगस्त को जलाएंगे विद्युत बिलों की होली, करेंगे विरोध प्रदर्शन
नौ बार बढ़ाई यूनिट दर
विजयलक्ष्मी पार्क में सोमवार को आयोजित उत्तर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में बोलते हुए देवनानी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में राज्य सरकार ने बिजली यूनिट की दर में 9 बार वृद्धि की है। इस दौरान निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र गहलोत, ज़िला महामंत्री संपत सांखला, मण्डल अध्यक्ष दीपेन्द्र लालवानी, सतीश बंसल, प्रकाश बंसल, जयकिशन पारवानी, सहित कई अन्य मौजूद रहे। शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में भाजपा प्रदेश स्तरीय महिला प्रतिनिधि संकल्प सम्मेलन अजमेर में होना प्रस्तावित है जिसमें हर विधानसभा से 10 महिला प्रतिनिधि शामिल होंगी। इससे पूर्व 14 अगस्त तक बूथ विजय संकल्प बैठक, 13 से 15 अगस्त तक विधानसभा स्तर पर मेरी माटी मेरा अभियान,16 से 25 अगस्त तक बूथ विजय अभियान तथा 25 से 27 अगस्त तक पन्ना प्रमुख विजय संकल्प सम्मेलन होंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों की दी जानकारी
पुष्कर गनाहेडा पंचायत में सोमवार को अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार के बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सेलफोन रिपेयरिंग एंड सर्विस ट्रेनिंग कैंप लगाया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम विकास अधिकारी वर्षा पारीक, सरपंच लीला देवी तथा तिलोरा सरपंच समंदर सिंह ने किया। निदेशक सौरभ गुप्ता ने संस्थान के अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। कैम्प में मास्टर ट्रेनर अर्जुन सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणार्थियों ने 50 से अधिक मोबाईल फोन की छोटी-मोटी समस्या का मौके पर ही समाधान कर दिया। दुरुस्त किया। इस अवसर पर मंजू व्यास, मनोहर लाल संस्थान के आकाश गहलोत व बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वित्तीय साक्षरता सलाहकार हेमराज महावर उपस्थित रहे।