Aapka Rajasthan

Ajmer नाग पहाड़ी पर फूटे झरने, पुष्कर सरोवर हुआ लबालब

 
Ajmer नाग पहाड़ी पर फूटे झरने, पुष्कर सरोवर हुआ लबालब

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर पुष्कर में पिछले एक सप्ताह से हो रही बरसात से सरोवर लबालब हो गया है। नाग पहाडी से झरने फूट पड़े हैं तथा सरोवर में नदी की आवक जारी है। सोमवार दोपहर तेज बरसात से खरेखडी फीडर से अथाह जल आकर पुष्कर सरोवर में मिल गया। इससे सरोवर का जलस्तर बढ गया है। सरोवर के बावन घाटों का एक दूसरे से सम्पर्क टूट गया है। वहीं नदी के साथ बड़ी संख्या में सर्प आने से खतरा बढ गया है। पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान घाटों पर तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं को जल से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

घरों के बाहर घुटनों तक पानी

शहर की निचली बस्तियां ही नहीं दूरस्थ खुले क्षेत्रों की कई कॉलोनियों में भी जलभराव का संकट पैदा हो गया। परबतपुरा ग्राम के एक सरकारी खसरे में हुए कथित अवैध निर्माण के कारण सेदरिया व पालरा के बरसाती पानी का मुख्य नाले में मिलने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है। रविवार को हुई बारिश के बाद यहां बनी एक कॉलोनी सुंदर विहार के मकानों के आगे घुटनों तक पानी जमा हो गया। पत्रिका टीम ने सोमवार को सुंदर विहार कॉलोनी में रहने वाले लोगों से उनकी पीड़ा जानी।

मालिक ने गिराया जीर्ण-शीर्ण

भवनचौकड़ी मोहल्ला क्षेत्र में एक जीर्ण-शीर्ण भवन को सोमवार को भवन मालिक ने पहल करते हुए स्वयं ही गिरवा दिया। शुक्रवार को नगर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद सोमवार को प्रात: भवन की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई थी। भवन मालिक ने हादसे की आशंका को देखते हुए सोमवार को जीर्ण-शीर्ण भवन को स्वयं के स्तर पर गिरवा दिया।