Ajmer स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन किया

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के सराधना (नदी-द्वितीय) के ग्रामीणों ने स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण स्कूली बच्चों को लेकर यहां पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर अपर प्राइमरी स्कूल को सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत नहीं किया तो ग्रामीण आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने कलेक्टर को इन मांगों का ज्ञापन भी सौंपा । ग्रामीण सोमवार को स्कूली बच्चों सहित कलेक्ट्रेट पहुंचे और स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में कलेक्टर को नदी द्वितीय विकास समिति की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण पिछले 7-8 सालों से स्कूल को 8वीं से क्रमोन्नत कर 12वीं तक करने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों में रोष है। प्रदर्शन में आए सीताराम ने बताया कि इसे लेकर प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों को कितनी ही बार समस्या बताई लेकिन कोई हल नहीं निकला। आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन दिया है। अगर अब भी स्कूल को क्रमोन्नत नहीं किया जाता है तो ग्रामीण विधानसभा व लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
खेत पर चारा लेने गई नाबालिग का किडनैप:
खेत पर गाय के लिए चारा लेने गई नाबालिग (16) लड़की के किडनैप का मामला सामने आया है। पिता का आरोप है कि दो युवक उसे जबरन मोटरसाइकिल पर उठा ले गए। मसदूा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दौलतपुरा-मसुदा निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि वे परिवार सहित घर पर थे।
शाम चार बजे करीब उनकी नाबालिग बेटी गाय का चारा लेने के लिए घर से खेत की ओर गई, जो देर तक भी नहीं लौटी। घरवालों को चिंता हुई और उसके बाद उसे खेत व आस पास व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। खेत के रास्ते में चारा बांधने की रस्सी च चारा काटने की दातली सड़क के किनारे पड़ी मिली। इसके बारे में आस पास पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां बकरियां चराते बच्चों ने बताया कि शाम को उनकी बेटी को दो युवक मोटरसाइकिल पर बीच में बैठाकर लेते नजर आए। आशंका है कि बेटी का या तो किडनैप किया है या फिर बहला फुसलाकर ले गए। मसूदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।