Aapka Rajasthan

Ajmer में 14 को वाहन रैली निकालेंगे, 15 को भजन-कीर्तन

 
Ajmer में 14 को वाहन रैली निकालेंगे, 15 को भजन-कीर्तन

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर स्थानीय लादूराम जी की अग्रवाल धर्मशाला में नसीराबाद की 36 कौम की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भव्य और दिव्य रूप से मनाने का निर्णय किया गया। कलश आए हैं उन अक्षत कलश व भगवान राम के चित्र को प्रत्येक हिंदू के घर पर पहुंचाने तथा उन अक्षत कलश को धूमधाम से ढोल धमाकों के साथ राम मंदिर बस स्टैंड से लाने का निर्णय लिया गया।अयोध्या से अक्षत के उसके बाद 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई । 14 जनवरी को भव्य वाहन रैली निकलने का निर्णय किया गया। 15 जनवरी को नृसिंह गौशाला में लापसी वितरित करने एवं गौशाला में भजन व गीत कार्यक्रम का ब्यौरा तैयार किया।

बैठक में हिंदू समाज की सभी बिरादरी के अध्यक्ष, मंत्री,पंच-पटेल व प्रमुख लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता माली समाज के रामेश्वर प्रसाद कच्छावा ने की तथा जीनगर समाज के तिलोकचंद ढाबी एवं जिला संघ चालक गोविंद नारायण जिंदल के सानिध्य में बैठक शुरू हुई। जिसका संयोजक सतीश पारचे, काली बाबानी व संजय यादव को समाज के पंच पटेल द्वारा नियुक्त किया गया।