Aapka Rajasthan

Ajmer पुष्कर में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का दो दिसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू

 
Ajmer पुष्कर में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का दो दिसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अखिल भारतीय दाधीच सेवा परिसर में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। अधिवेशन में प्रदीप ज्योति ने समाज को प्रभावी विकास के लिए एकजुट व जागरूक होकर एक-दूसरे का सहयोग कर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि संगठन की प्राथमिकता आर्थिक आरक्षण का प्रभावी क्रियान्वयन, ब्राह्मण वेलफेयर कॉर्पोरेशन व ब्राह्मण कोष का राष्ट्रीय व राज्यों में गठन कर ब्राह्मण समाज के लिए कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना है। उन्होंने सनातन धर्म के संरक्षण और सनातन संस्कृति व धरोहरों को प्रभावी ढंग से भावी पीढ़ी तक पहुंचने पर भी बल दिया।

राष्ट्रीय महामंत्री पदम शर्मा ने आर्थिक आरक्षण से जुड़ी समस्याओं, देवस्थानों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के प्रयास, हरिद्वार में परशुराम घाट की स्थापना व भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने, संसद व विधानसभा में समाज के लोगों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने की मांग की तथा भारतीय परंपराओं को ज्ञान योग, आयुर्वेद, संस्कृत भाषा, ज्योतिष आदि को बढ़ावा देने के साथ ही देश में ब्राह्मण वेलफेयर कॉर्पोरेशन के गठन व राज्यों में स्थापना के साथ ब्राह्मण कल्याण कोष बनाने को लेकर संगठन के प्रयासों की जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि सुभाष पाराशर ने समाज के सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कुंजमोहन शर्मा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ब्राह्मण एकज़ुटता पर प्रकाश डाला। मीडिया सलाहकार प्रदीप द्विवेदी ने संगठन के कार्यक्रमों व गतिविधियों पर सुझाव दिए। कोषाध्यक्ष एस. हरिहरन ने आय व्यय विवरण का प्रस्तुतीकरण किया। राष्ट्रीय सचिव सुरेश द्विवेदी ने फेडरेशन की पूर्व बैठक के कार्य बिंदुओं व प्रस्ताव की जानकारी दी। उद्घाटन सत्र में रमेश ओझा, ब्रह्मचारी हरिचरणदास, उदय कुमार, श्रद्धा सारंगी,  यशपाल तिवारी, सुरेश शर्मा, रागिनी रावल, निधि शर्मा, संजीव शर्मा, कविता मिश्रा आदि ने भी विचार रखे।इससे पूर्व संतोष गजाधर शर्मा ने गणपति वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार के. सी. दवे ने किया।