Aapka Rajasthan

Ajmer पुष्कर में ब्राह्मण फेडरेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न

 
Ajmer पुष्कर में ब्राह्मण फेडरेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर  युुवा पीढी को सनातनी शिक्षा से जोडने के संकल्प और हरिद्वार में फेडरेशन के 40वें स्थापना दिवस आयोजन के निर्णय के साथ दाधीच धर्मशाला में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई। समापन समारोह की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति ने की। राष्ट्रीय सलाहकार के सी दवे, राष्ट्रीय महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा एवं कार्यवाहक अध्यक्ष पंडित सुभाष पाराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समापन सत्र में फेडरेशन का 40वां स्थापना दिवस हरिद्वार में आयोजित करने, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और भारतीय सभ्यता, संस्कृति और विरासत को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने तथा देश में ब्राह्मण फेडरेशन के संगठनात्मक विस्तार का निर्णय लिया गया।

फेडरेशन कर रही कई कार्य : विशिष्ट अतिथि पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने फेडरेशन की गतिविधियों व कार्य विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि फेडरेशन से संबद्ध संगठनों की ओर से देश के विभिन्न प्रदेशों में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, सामाजिक उन्नयन, साहित्य निर्माण एवं वितरण खेलकूद आदि विभिन्न विषयों को लेकर नियमित आयोजन किए जा रहे हैं। इनकी सूचना व व्यवस्था की जानकारी देने के लिए मार्गदर्शिका का प्रकाशन भी किया जाएगा।

‘धर्म-कर्म से जुड़ें युवा’

पंडित सुभाष पाराशर ने इस अवसर पर भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सनातन धर्म से युवा व किशोर वर्ग को जोड़ने के साथ ही धर्म-कर्म के प्रति समाज के प्रतिनिधियों, युवाओं को प्रेरित करने का भी आग्रह किया।  बैठक में फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार के सी दवे, मीडिया सलाहकार प्रदीप द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एस हरीहरण व वी के क्षोत्रीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजाधर शर्मा, लोकेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव अश्विनी तिवारी, रमेश ओझा सहित विभिन्न प्रदेशों से आए पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक का संयोजन एडवोकेट के. सी. दवे ने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित गजाधर शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर फेडरेशन के उपाध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा की धर्म-कर्म साहित्य सर्वदेव चालीसा का लोकार्पण भी किया गया।  इससे पूर्व रविवार सायं फेडरेशन के महाधिवेशन में आए प्रतिनिधियों ने ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर ब्रह्म घाट पर महाआरती में भाग लिया।