Ajmer में महिला से धोखाधड़ी कर सोने की चेन व पर्स उड़ा ले गए दो युवक
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर नसीराबाद में दो युवकों ने महिला को बातों में उलझाकर सम्मोहित कर लिया और करीब आधा किलोमीटर अपने साथ लेकर जाकर उसकी सोने की चेन और पर्स उड़ा कर ले गए। पर्स में नगदी और महिला के आवश्यक दस्तावेज थे। सूचना मिलने पर नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाल कर फरार ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सेना क्षेत्र की महिला निशा नसीराबाद मार्केट में आई थी। महिला हनुमान चौक स्थित जोधपुर स्वीट्स की दुकान पर पंहुची तो वहां उसको दो युवक मिल। जिसमें से एक ने उसे कहा कि वह हरिद्वार से आए है और उनका कोई परिजन मिल नहीं रहा है। हमें कुछ फल दिला दो। जिस पर महिला ने मना किया तो युवक महिला के अच्छी होने की बात कहते हुए फल दिलाने की बात कहने लगे।m जिस पर महिला ने उन्हें पास ही स्थित एक फल के ठेले से फल लेकर युवकों को दे दिए। महिला ने बताया कि लेकिन फल देने के बाद उसे क्या हुआ कुछ पता नहीं और वह दोनों युवको के साथ चल पड़ी। जिस पर युवक उसे जोधपुर स्वीट्स से पैदल-पैदल लाल डिग्गी चौराहे तक ले आए और यहां आकर दोनों अज्ञात युवको ने महिला की चेन गले से उतरवा ली। महिला का पर्स लेकर सोने की चेन उसमें रख दी और पर्स अपने पास ही रख लिया।
इसके बाद दोनो युवक महिला को लॉरी रोड़ की तरफ ले गए और एलआईसी कार्यालय के सामने महिला को कहा कि तुम सीधे-सीधे चलना और पीछे मुड़कर मत देखना और युवक इस दौरान फरार हो गए। लेकिन कुछ देर बाद महिला ने रूककर पीछे देखा तो दोनों युवक गायब थे तथा इसके बाद महिला को अहसास हुआ कि उसकी सोने की चैन और पर्स दोनों गायब है। जिस पर महिला ने आसपास के क्षेत्र के लोगों और नसीराबाद सिटी थाने पर भी सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली तो दोनों युवक महिला के साथ चलते दिख रहे है। पुलिस युवको की तलाश में जुटी है।