Aapka Rajasthan

Ajmer में चोरों चोरी के गहनों पर लिया गोल्ड लोन, दो गिरफ्तार

 
Ajmer में चोरों चोरी के गहनों पर लिया गोल्ड लोन, दो गिरफ्तार

अजमेर न्यूज़ डेस्क: अजमेर अजयसर गांव में सूने मकान में चोरी की वारदात अंजाम देने वाले नकबजन को गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चोरी का माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है। पुलिस के अनुसार अजयसर में राजू गुर्जर के मकान में चोरी की वारदात अंजाम देने के आरोप में अजयसर बड़ी बस्ती निवासी हुसैन चीता (23) व काजीपुरा निवासी दिनेश जाचक (25) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए सिपाही शिम्भूराम की सूचना पर संदिग्ध हुसैन व दिनेश से पूछताछ की। उन्होंने वारदात अंजाम देना कबूल किया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने चोरी का माल फाइनेंस कम्पनी में गिरवी रखकर रकम हासिल कर ली। हुसैन ने बताया कि उसने राजू की पत्नी मैना को गहने पहने देखा था। इस पर उसने चोरी का षडयंत्र रच डाला। वारदात गिरवी रखी गाडी को छुड़वाने के लिए अंजाम दी।

क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में चोर सूने मकान में वारदात अंजाम दे गए। खास बात यह रही कि चोर मकान से नकदी-जेवर ले गए, लेकिन अपने जूते छोड़ गया। वारदात के वक्त धूम्रपान भी किया। पुलिस को घटना स्थल पर सिगरेट के जले हुए टुकड़े मिले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। बी. के. कौल नगर निवासी विभा मूंदड़ा ने बताया कि उसका बेटा जयपुर में पढ़ाई करता है। रविवार को वह उससे मिलने जयपुर गए थे। रात को वापस लौटे तो मुख्यद्वार का ताला टूटा मिला। भीतर देखने पर सामान बिखरा था। अलमारी का लॉकर खुला मिला। चोर अलमारी के लॉकर में रखे चांदी के 8 सिक्के. सोने-चांदी के आभूषण व 8 हजार की नकदी ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

विभा मूंदड़ा ने बताया कि चोर वारदात के बाद अपने जूते पहनना भूल गया। वह स्पोर्ट्स शूज और पेचकस छोड़ गया। इसके अलावा घर में बीड़ी भी पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि बी.के. कौल नगर में उनके घर के सामने करीब एक माह पहले भी चोरी हुई थी, जिसका अब तक सुराग नहीं लग सका है। पुलिस के अनुसार 6 अगस्त को अजयसर बडी बस्ती निवासी राजू पुत्र नारायण गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि 3 अगस्त को वह सुबह काम पर चला गया। बाद में पत्नी भी खेत पर काम करने व बच्चे स्कूल चले गए। घर पर ताले लगे हुए थे। दोपहर में बच्चे स्कूल से आए तो घर के ताले टूटे मिले। पत्नी घर पर लौटी तो मकान और संदुक के ताले टूटे मिले। चोर गहने व