Aapka Rajasthan

अजमेर रेलवे स्टेशन पर बढ़ते दबाव के चले उपनगरीय स्टेशनों से रवाना हो रही ट्रेन, यह देखे पूरी लिस्ट

 
अजमेर रेलवे स्टेशन पर बढ़ते दबाव के चले उपनगरीय स्टेशनों से रवाना हो रही ट्रेन, यह देखे पूरी लिस्ट
स्टेशन पर बढ़ते दबाव के कारण बड़े शहरों की तरह कई बार ट्रेनों को आउटर लाइनों पर रोकना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने कुछ बड़े शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन उपनगरीय स्टेशनों से शुरू किया है, यहां तक कि शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन दौराई से किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में मदार व दौराई स्टेशन तथा आदर्श नगर स्टेशन को उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है। ताकि अजमेर स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम किया जा सके।
अजमेर स्टेशन से रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें
– जियारत एक्सप्रेस – राजेंद्र नगर पटना साप्ताहिक
– आगरा फोर्ट – दैनिक-
वंदे भारत -चंडीगढ़ सप्ताह में पांच दिन
– मैसूर एक्सप्रेस – द्वि-साप्ताहिक- गंगापुर -डीएमयू स्पेशल – छह दिन
– उदयपुर जंक्शन – दैनिक-
एर्नाकुलम मारू सागर एक्सप्रेस
– साप्ताहिक- सियालदाह – दैनिक- जम्मू तवी एक्सप्रेस – दैनिक
– आगरा इंटरसिटी – दैनिक
– जबलपुर दयोदया एक्सप्रेस – दैनिक
– गरीब रथ चंडीगढ़ द्वि-साप्ताहिक
– मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर – दैनिक
– दादर एक्सप्रेस – त्रि-साप्ताहिक
– भागलपुर – साप्ताहिक
– पुष्कर पैसेंजर – सप्ताह में चार दिन
– अमृतसर – द्वि-साप्ताहिक
– बांद्रा टर्मिनस – त्रि-साप्ताहिक
– सतरंगंची – साप्ताहिक
– बैंगलोर गरीब नवाज एक्सप्रेस – साप्ताहिक
– किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस – त्रि-साप्ताहिक
– अमृतसर एक्सप्रेस – द्वि-साप्ताहिक
– दुर्ग एक्सप्रेस साप्ताहिक
– पुरी – द्वि-साप्ताहिक
दौराई स्टेशन से नई दिल्ली शताब्दी – प्रतिदिन
मदार स्टेशन से
मदार-कोलकाता-साप्ताहिक
ब्रॉड गेज से जुड़ने के बाद आया बदलाव
पिछले 25 सालों में यहां अभूतपूर्व बदलाव आए। 1995-96 में ब्रॉड गेज ट्रैक पर अजमेर से पहली बार शताब्दी एक्सप्रेस शुरू हुई। तब से लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ती गई। पिछले 10 सालों में अजमेर से देश के कोने-कोने के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध है। अप और डाउन में रोजाना 100 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं।
कभी यहां गिनी-चुनी ट्रेनें होती थीं
कई साल पहले तक अजमेर स्टेशन पर तीन या चार बड़ी ट्रेनें चलती थीं। उस समय ट्रेनों की पहचान उनके नंबर से ज्यादा होती थी। अजमेर दिल्ली अहमदाबाद रूट पर 1 अप मेल, तीन अप, दो डाउन, चार डाउन, आगरा फोर्ट, खंडवा एक्सप्रेस, रात में चेतक और काचीगुड़ा हैदराबाद के लिए कुछ ट्रेनें चलती थीं। उस समय यहां तीन प्लेटफॉर्म हुआ करते थे। इसके अलावा ब्यावर, नसीराबाद की शटल चलती थीं जो अब बंद हो चुकी हैं। अब देश के हर स्टेशन के लिए सीधी ट्रेन उपलब्ध है। यहां 25 से ज्यादा स्टेशनों के लिए ट्रेनें चलती हैं और उनसे होकर गुजरती भी हैं। जोड़ी यानी अप-डाउन के हिसाब से अजमेर स्टेशन से 100 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन होता है।