Ajmer में आज कहीं साढ़े 4 घंटे तो कहीं पर 5 घंटे होगी लाइट गुल
Oct 2, 2024, 08:34 IST
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान कहीं साढे़ 4 घंटा तो कहीं पर 5 घंटे लाइट बंद रहेगी।
SN : सुबह 08:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक सर्वेश्वर नगर, आशु की चक्की, पुलिस लाइन क्वार्टर, एल-टाइप क्वार्टर, जीएडी क्वार्टर, पुलिस लाइन सर्कल 1 और 2, महादेव नगर, सेंट्रल जेल के सामने, टाक ग्लोबल स्कूल, पुलिस लाइन, जोशी ब्रदर्स, सर्वोदय कॉलोनी, नया बड़ा और आसपास का क्षेत्र
D3 : सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक गीता कॉलोनी, न्यू गीता कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र