Aapka Rajasthan

Ajmer में चोरों का आतंक, आभूषण, नकदी, घरेलू सामान लेकर उड़े चोर

 
Ajmer में चोरों का आतंक, आभूषण, नकदी, घरेलू सामान लेकर उड़े चोर 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर गेट थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े दो मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। दो मकानों से चोर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, इलेक्ट्रिक उपकरण समेत घर में लगे नलों की महंगी टोंटियां तक चुरा ले गए। वारदात के वक्त मकान मालिक घर से बाहर होने के कारण दोनों मकानों में वारदात को अंजाम कब दी गई अभी तक कुछ भी मालूम नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों मकानों का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोर वारदात के बाद जाते समय मकान के सामने पड़ोसी के घर में लगे कैमरे को भी पत्थर मारकर तोड़ गए।

एकता विहार का कॉलोनी में रहने वाली सुमन बंसल के बेटा-बहू जयपुर रहते हैं। तबीयत खराब होने के चलते दामाद गोयल ने उन्हें कई दिन पहले निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद सुमन अपनी बेटी-दामाद के पास केसरगंज में आकर रहने लगी। शुक्रवार सुबह उन्होंने दामाद को घर छोड़कर आने के लिए कहा। दोपहर में जब वह सास को लेकर ससुराल पहुंचा तो लोहे के मेनगेट पर ताला तथा अंदर के गेट पर कुंडी लगी थी। वे मकान की चाबी पड़ोस में देकर गए थे। भीतर देखा तो अलमारी, दीवान, अटैची में रखा सामान बिखरा हुआ था। दो गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, बड़ा कूलर, घर में लगे सभी महंगे नल, बर्तन, करीब 50 हजार रुपए, सोने के टॉप्स, कंगन, चेन, पाजेब समेत करीब चार लाख रुपए का सामान गायब था।

अलमारी के ताले तोड़ लॉकर खंगाले

इसी प्रकार टेंपो स्टैंड मदार निवासी दुष्यंत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 31 मई को परिवार के साथ गांव गया था। पांच जून को वापस आया तो देखा कि हॉल के अंदर के दोनों कमरों के ताले टूटे मिले। अलमारी के ताले खुले पड़े थे। कपड़े बाहर पड़े थे। चोर करीब 4 तोला सोना और 600 ग्राम चांदी चुरा कर ले गए। अलवर गेट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर सीआई श्यामसिंह ने बताया कि दोनों मकानों में चोरी को लेकर मालिक की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। दोनों मकान मालिक घटना के समय घर नहीं थे। ऐसे में उन्हें मालूम नहीं है कि वारदात कब हुई। एरिया में लगे कैमरों को खंगालने के साथ संदिग्धों के बारे में डिटेल जुटाई जा रही है।  पास केसरगंज में आकर रहने लगी। शुक्रवार सुबह उन्होंने दामाद को घर छोड़कर आने के लिए कहा। दोपहर में जब वह सास को लेकर ससुराल पहुंचा तो लोहे के मेनगेट पर ताला तथा अंदर के गेट पर कुंडी लगी थी। वे मकान की चाबी पड़ोस में देकर गए थे। भीतर देखा तो अलमारी, दीवान, अटैची में रखा सामान बिखरा हुआ था। दो गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, बड़ा कूलर, घर में लगे सभी महंगे नल, बर्तन, करीब 50 हजार रुपए, सोने के टॉप्स, कंगन, चेन, पाजेब समेत करीब चार लाख रुपए का सामान गायब था।