Aapka Rajasthan

Ajmer इलेक्ट्रॉनिक और स्टेशनरी दुकान का शटर तोड़कर चोरों की वारदात, सीसीटीवी में कैद

 
Ajmer इलेक्ट्रॉनिक और स्टेशनरी दुकान का शटर तोड़कर चोरों की वारदात, सीसीटीवी में कैद 

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के कोतवाली थाना अंतर्गत 2 दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक और स्टेशनरी की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में राखी लाखों की नगदी चोरी कर फरार हो गए। भागते समय चोरों की और से चुराई गई नगदी सड़क पर गिर गई। वहीं पर लगे सीसीटीवी में चोर सड़क से नगदी उठाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सोमवार सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत आहता मोहल्ला और घी मंडी में स्थित दुकानों में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों के द्वारा पहले इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और फिर गल्ले में राखी ढाई लाख रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। दुकान मालिक प्रकाश नवलानी ने बताया कि 2 दिन पहले ही उन्होंने सामान खरीदने के लिए बैंक से 2 लाख रुपए निकले थे। बैंक से निकाली नगदी और गल्ले में पड़े 50 हजार रुपए चोर चोरी कर फरार हो गए।

बाद में चोर कुछ ही दूरी पर घी मंडी में स्थित महेश एजेंसी स्टेशनरी की दुकान का भी शटर छोड़कर गल्ले में रखी 25 हजार रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। स्टेशनरी दुकान के मालिक वैशाली नगर निवासी महेश कुमार ने बताया कि दुकान के गल्ले में रखी नगदी चोरी हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। 2 दुकानों के शटर तोड़कर चोरी कर फरार होते समय चोरों की और से चुराई गई नगदी सड़क पर गिर गई। इस दौरान चोर सड़क से नगदी उठाते हुए सिटी में कैद हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।