Ajmer आरटीडीसी चेयरमैन बोले- चुनाव में नहीं होगी गुटबाजी, कोई बैर नहीं, हम एकजुट रहेंगे
अजमेर न्यूज़ डेस्क आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. आपसी सहमति-असहमति है, कोई दुश्मनी नहीं. चुनाव में यह गुटबाजी नहीं दिखेगी और कांग्रेस के लिए सभी एकजुट रहेंगे. कांग्रेस सरकार फिर रिपीट होगी। अजमेर दौरे पर आए राठौड़ ने बातचीत में कहा कि जनता ने दोबारा कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है. ये तो हर कोई जानता है. यही वजह है कि दावेदारी को लेकर उत्साह है. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बीस से तीस दावेदार हैं तो कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों दावेदार हैं।
गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में सहमति-असहमति है, ये थोड़ा सा लगता है, ये एक उत्तेजना है. ये बीजेपी में भी है, जो भी छोटी-छोटी बातें हैं, उन्हें सुलझा लिया जाएगा. हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. देश को कांग्रेस की जरूरत है. ऐसा नहीं लगेगा कि चुनाव में कोई गुटबाजी है और कोई कांग्रेस के खिलाफ काम नहीं करेगा. सरकार दोहराएगी. अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं. अगर कांग्रेस पार्टी मुझे चुनाव लड़ाएगी तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा. अगर मैं तुम्हें संगठन में काम कराऊंगा तो मैं संगठन में काम करूंगा. अगर आप मुझे प्रचार कराओगे तो मैं प्रचार करूंगा. हमारा लक्ष्य कांग्रेस की सरकार बनाना है. राहुल गांधी ने भारत का दौरा किया. वे चाहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे. लेकिन अगर उन्होंने बलिदान दिया है तो सभी को कांग्रेस के लिए ऐसा ही करना चाहिए.'
दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने अजमेर-पुष्कर में सभी धर्मों के मंदिरों, चर्चों और दरगाहों का दौरा किया और राजस्थान में सुख, शांति और अमन की कामना की. अशोक गहलोत ने गरीबों, गायों और मंदिरों के लिए काम किया. पुष्कर पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है। -पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन किया जा रहा है। ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। पुष्कर सभी तीर्थों का तीर्थ है और काशी को विश्वनाथ और अयोध्या के समान तो होना ही चाहिए। अजमेर में बहुत काम होना है। हमारा प्रयास है कि जोधपुर, कोटा और जयपुर जैसे संभागों को मुख्यालय के समकक्ष बनाया जाए।