Ajmer में आज मेंटेनेंस के चलते 6 से 7 घंटे रहेगी लाइट गुल

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में 6 तो कहीं पर 7 घंटे बिजली बंद रहेगी।
D4 - सुबह 09:00 बजे से शाम 16:00 बजे तक खाजपुरा, हटुंडी बदिया, हटुंडी गांव, गैस प्लांट रोड, हटुंडी रेलवे फाटक, गफूर अली बाबा की दरगाह, गुप्ता फैक्ट्री, तबीजी रोड, हटुंडी बीएड कॉलेज, विजेंद्र पोल्ट्री फार्म, स्माइल जी, नेहर वाला, हटुंडी
बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल हटुंडी, ककलाना फाटक के पास, बालशक्ति कॉलेज, बच्चों का समशान, मोड़ा डूंगरी और आसपास क्षेत्र
D5 - सुबह 10:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक गणपति नगर, चुमुंडा विहार, सिटी प्राइड गार्डन के सामने, पीर बाबा मजहर, अलखनंदा कॉलोनी, खाटू श्याम कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र
Mayo-सुबह 10:00 बजे दोपहर 14:30 बजे मिस्त्री मोहल्ला, गुलाब बाड़ी रेलवे लाइन, ज्ञान दीप स्कूल, राजा कोइती, हलवाई की दुकान आसपास के क्षेत्र