Ajmer में रेलवे अधिकारी के घर हुई चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर के अलवर गेट थाना अंतर्गत रेल अधिकारी के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर के द्वारा घर में घुसकर हजारों की नगदी व सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गया। मकान में लगे सीसीटीवी में चोर का फुटेज भी दिखाई दिया है। जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है। अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात पालबिचला निवासी संजय सिन्हा पुत्र रमेश बहादुर के मकान में हुई है। उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार सहित करीब 7:30 बजे क्षेत्रपाल हॉस्पिटल गए थे। कुछ देर बाद में उन्हें घर में लगे सीसीटीवी को अपने मोबाइल में चेक किया तो उन्हें घर का दरवाजा खुला दिखा। वह यह देख घबरा गए और तुरंत घर लौट कर आए। उन्होंने देखा कि उनके घर के ताले टूटे और सामान अस्त-व्यस्त था। चेक करने पर सामने आया कि घर में रखे करीब 35000 रुपए नगदी व सोने-चांदी के गहने और कुछ कपड़ों को चोरी कर ले गया।
सोने-चांदी के गहने व नगदी चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

चोरी हुए माल की अनुमानित कीमत करीब दी से 3 लाख रुपए है। उन्होंने जब सीसीटीवी को चेक किया तो उसमें चोर का फुटेज भी नजर आया है। अलवर गेट थाना पुलिस ने अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
