Aapka Rajasthan

ब्‍यावर गैस लेक कांड में लगातार बढ़ रही मरने वालों की संख्या, अबतक इतने लोगों ने दुनिया को कहा अलविदा

 
ब्‍यावर गैस लेक कांड में लगातार बढ़ रही मरने वालों की संख्या, अबतक इतने लोगों ने दुनिया को कहा अलविदा 

अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में सोमवार रात नाइट्रेट गैस रिसाव से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। अजमेर के सदर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि गैस रिसाव मामले में 5 लोगों को गंभीर हालत में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (जेएलएन) में भर्ती कराया गया, जहां देर रात 2:00 बजे फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल की मौत हो गई। आज सुबह से अस्पताल में तीन और लोगों की मौत हो गई। इनमें साउंड सिस्टम का काम करने वाले नरेंद्र सोलंकी और तीसरे व्यक्ति दयाराम की भी मौत हो गई। कुछ लोग जेएलएन के आईसीयू में भर्ती हैं। गैस रिसाव के कारण आसपास के कई जानवर भी बीमार हो गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। फैक्ट्री से 50 मीटर दूर रहने वाले महेंद्र गुर्जर ने बताया कि कई कबूतर भी मर गए। गुर्जर ने बताया कि उन्होंने कई बार इस फैक्ट्री को बंद करने की मांग की थी लेकिन फैक्ट्री संचालक ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया।

टैंकर खाली करते समय गैस लीक हुई
ब्यावर के बलाड़ रोड स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर खाली करते समय नाइट्रेट गैस लीक होने लगी। इससे फैक्ट्री व आसपास के क्षेत्र में मौजूद 30 से अधिक लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। गैस प्रभावित लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही केमिकल फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली कराया गया। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

7 टन गैस लीक हुई
जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत व एसपी श्याम सिंह रात को अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि टैंकर में 27 टन नाइट्रेट गैस थी, जिसमें से 18 टन खाली हो चुकी थी। शेष 9 टन गैस बची थी, तभी किसी ने टैंकर का ढक्कन खोल दिया। इसके बाद 7 टन गैस लीक हो गई। घटना में केमिकल फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार सिंघल की मौत हो गई। उन्हें रात को ही अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंगलवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।