Aapka Rajasthan

Ajmer जलदाय विभाग टंकियों के पास खोदे ट्यूबवेल का पानी भी सप्लाई कर रहे

 
Ajmer जलदाय विभाग टंकियों के पास खोदे ट्यूबवेल का पानी भी सप्लाई कर रहे

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर12 हजार लीटर पानी एक ट्यूबवेल से 1 घंटे में मिल रहा| एक ट्यूबवेल से 12 हजार लीटर पानी 1 घंटे में सप्लाई हो रहा है। वैशाली नगर के तीनों ट्यूबवेल से 36 हजार लीटर पानी एक घंटे में मिल रहा। वैशाली नगर को सप्लाई के लिए 12 एमएलडी पानी चाहिए लेकिन 9-10 एमएलडी ही मिल रहा है। यहां सप्लाई 72 घंटे के अंतराल में हो रही है। शहर में 13 ट्यूबवेल खोदे गए हैं। जल्द ही विभाग 35 ट्यूबवेल आेर खुदवाने जा रहा है। आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की अनुशंसा पर 35 ट्यूबवेल के प्रस्ताव और विभाग को भेजे गए हैं। 223 लाख की लागत से बनने वाले इस ट्यूबवेल को जल्द ही खोदा जाएगा।

अजमेर | शहर में पानी की किल्लत का तोड़ जलदाय विभाग ने निकाल लिया है। जलदाय विभाग ने पानी की सप्लाई वाले सेंटरों पर ट्यूबवेल खुदवाए हैं। इन ट्यूबवेल से जलदाय विभाग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की टंकियों से सप्लाई कर रहा है। ट्यूबवेल से आ रहे पानी का कनेक्शन बीसलपुर लाइन वाली टंकी से किया गया है। दोनों का पानी मिक्स करके शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की सप्लाई की जा रही है। इस प्रयोग से पानी की कमी काफी दूर हो गई है। वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित जलदाय विभाग के ओवरहेड टैंक के निकट तीन ट्यूबवेल करवाए गए हैं।