Ajmer में पढ़ाई कर रही छात्रा हुई लापता, जांच में जुटी पुलिस
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक असाम की छात्रा अचानक लापता हो गई। केयर टेकर ने जब तलाश किया तो उसका कुछ पता नहीं चला। केयर टेकर की ओर से थाने में सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू कर दिया है। मदारपुरा स्थित शिव विहार कॉलोनी निवासी रिंकी दास चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके घर पर आसाम के शिल श्री कोना की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी रहकर पढ़ाई कर रही थी।
कक्षा 6 से छात्रा यहीं रहती आ रही थी। बताया कि 16 अगस्त को जब वह अपने बेटे के साथ घर से बाहर गई हुई थी तब छात्रा अकेली थी। वापस लौटने पर छात्रा घर में नहीं थी। काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने छात्रा की मां को फोन करके सूचना दी लेकिन छात्रा वहां भी नहीं पहुंची थी। घर पर रखा छात्रा का सामान चेक किया तो वहां से उसका आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और शिक्षा से संबंधित दस्तावेज व उसके कपडे गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी लेकिन थाना पुलिस ने छात्रा के लापता होने से पांच दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन अभी तक छात्रा घर से निकलकर कहां किस रास्ते पर गई इसका कोई सुराग नहीं मिला है।
25 से 28 अगस्त के बीच दादर, बांद्रा एक्सप्रेस रद्द
अजमेर | पश्चिम रेलवे के उधना -सूरत स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कार्य के कारण दादर, बांद्रा एक्सप्रेस सहित अन्य रेल सेवाएं रद्द रहेंगी। 12990, अजमेर-दादर 26 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी। 12989, दादर-अजमेर 26 और 28, 12980, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस 25, 12979, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर 26, 12996, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 26, 12995, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर 27, 09622, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 28 को रद्द रहेगी।