Ajmer शहर में सफाई इंतजामों पर सख्ती से ही सुधरेगी स्वच्छता रैंकिंग
Feb 10, 2025, 12:20 IST

जनसहभागिता जरूरी
रैंकिंग सुधारने के लिए जनसहभागिता व एनजीओ के स्वच्छता अभियानों के साथ कचरे का सेग्रीगेशन करने जैसे प्रमुख कार्य हैं। आमजन को घरों से ही गीले व सूखे कचरे को अलग कर रखना होगा। इससे रैंकिंग सुधार में सहयोग मिलेगा।
सर्विस लेवल प्रोग्रेस- डोर-टू-डोर, सड़क सफाई, गीला-सूखा कचरा - 60 प्रतिशत
सर्टिफिकेशन ओडीएफ- खुले में शौचमुक्त, सार्वजनिक टॉयलेट - 26 प्रतिशत
जनसहभागिता- प्लास्टिक मुक्त अभियान - 14 प्रतिशत
अभी तक की रैंकिंग...
वर्ष 2022
राज्य स्तर - 3
राष्ट्रीय स्तर पर - 138
वर्ष 2023
राज्य स्तर - 3
राष्ट्रीय स्तर पर - 216
लोगों को घरों से ही कचरे का विभक्तिकरण करना होगा जिससे ट्रेंचिंग प्लांट पर इसके सग्रीगेशन में मदद मिले। इससे हमारी रैंकिंग सुधरने की उम्मीद है। घर व दुकानों के बाहर कचरा नहीं छोड़ा जाए।