Ajmer में आज मेंटीनेंस के चलते शटडाउन का शेड्यूल जारी
Aug 1, 2024, 08:30 IST
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटीनेंस के लिए शटडाउन लेने का शेड्यूल जारी किया है। कईं क्षेत्रों में 3 घंटे तो कहीं पर 5 घंटे तक लाइट गुल रहेगी।

D3 :सुबह 07:30 बजे से सुबह 12 बजे तक कालबेलिया की ढाणी, अजय सर गांव, अजय पाल रिसॉर्ट, निकटवर्ती क्षेत्र
D4 :सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक नाथों की ढांडी, अरावली, विनायक स्टोन क्रशर और निकटवर्ती क्षेत्र
D5 :सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक चाणक्य स्मारक, पंचशील ए-ब्लॉक, ई-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, भगवान महावीर स्कूल, डी-मार्ट, डी-मार्ट के पास, चित्रांश आईटीआई, बैक साइड सीएसएम, अभय रेजीडेंसी, भेरू वाड़ा और निकटवर्ती क्षेत्र
D1 :सुबह 07:30 बजे से सुबह 12 :30 बजे तक सोमलपुर गाँव, शाही, बाबा बादाम शाह, पीली खान, झालरा की डांग और निकटवर्ती क्षेत्र
