रमजान में 'सौगात-ए-मोदी' से मुसलमानों में खुशी की लहर, अजमेर शरीफ दरगाह से आई PM Modi की तारीफ

अजमेर न्यूज़ डेस्क - भारतीय जनता पार्टी ईद (ईद-उल-फितर) के मौके पर 32 लाख मुसलमानों को 'सौगत-ए-मोदी' किट देने जा रही है। देशभर के मुसलमान इसकी तारीफ कर रहे हैं। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ के खादिमों ने भी इसकी तारीफ की है।
'पीएम मोदी की यह पहल सराहनीय'
अजमेर दरगाह और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सलमान चिश्ती ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सौगत-ए-मोदी की पहल सराहनीय है। पीएम मोदी देश के 32 लाख परिवारों को ईद का तोहफा दे रहे हैं, यह सराहनीय है। हमारे देश में यही सिखाया जाता है कि सब एक परिवार हैं और सबको एक-दूसरे का ख्याल रखना है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'सौगत-ए-मोदी' देना एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है। देश के जिम्मेदार नेताओं को इसी तरह सबका ख्याल रखना चाहिए।' जब भी त्यौहार आए, सबको एक दूसरे का साथ देना चाहिए।'
'अब गरीब वर्ग के मुसलमान खुशी से ईद मनाएंगे'
अजमेर दरगाह के सैयद मेराज चिश्ती ने केंद्र सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा, 'ईद से पहले पीएम मोदी ने देशभर के 32 लाख परिवारों को जो तोहफा दिया है, उससे सभी खुश हैं। गरीब वर्ग के मुसलमान अब ईद बहुत खुशी से मनाएंगे। निजामुद्दीन समेत कई जगहों पर मोदी किट बनाई गई है। दरगाह पर हम पीएम मोदी के लिए दुआ करते हैं कि वे स्वस्थ रहें और हर दुख-तकलीफ से दूर रहें। पीएम मोदी को सबका साथ, सबका भरोसा मिलता रहे और वे अपना काम करते रहें।'
'भाईचारा और प्यार बढ़ेगा, कटुता कम होगी'
हाजी पीर सैयद नफीस मियां चिश्ती ने मोदी सरकार की इस पहल की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा पीएम मोदी के आदेशानुसार रमजान के मौके पर देश के मुसलमानों को जो तोहफा दिया गया है, उससे हमें बेहद खुशी है। पीएम मोदी की यह पहल स्वागत योग्य है। इससे भाईचारा और प्रेम बढ़ेगा और लोगों के दिलों में कड़वाहट कम होगी। भाईचारे और एकता के लिए ऐसी पहल होनी चाहिए।