Ajmer निर्माण के पांच साल बाद सैन पैनोरमा जनता के लिए खोला गया, विदेशी का लगेगा टिकट
अजमेर न्यूज़ डेस्क: अजमेर सोमवार को विधायक सुरेश सिंह रावत, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने प्रशासनिक अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पैनोरमा को आमजन के लिए खोल दिया। नसीम अख्तर ने इसे पर्यटकों के लले आकर्षण और पुष्कर की प्राकृतिक सुन्दरता बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने इसकी समुचित देखभाल और सीढ़ियां निर्माण की जरूरत भी बताई। रावत ने की दस लाख की घोषणा : विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रचार-प्रसार करने की जरुरत बताने के साथ ही पैनोरमा विकास के लिए विधायक फंड से दस लाख रूपए देने की घोषणा की। सेन समाज की अध्यक्ष कंचन देवी ने समारोह में मौजूद जनप्रतिनिधियों को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह में पालिका ईओ बनवारी लाल मीणा, उपखंड अधिकारी निखिल पोद्दार सहित कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, पूर्व अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, पार्षद शरद वैष्णव, अरूण वैष्णव सहित कई अन्य मौजूद थे।
पुष्कर में सैन पैनोरमा के अवलोकन के दौरान जोर आजमाइश करती दो प्रतिमाओं को देख विधायक सुरेश सिंह रावत ने मौके पर मौजूद पीसीपी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर के समक्ष व्यंगात्मक चुनावी बाण चला दिया। दोनों जनप्रतिनिधि पैनोरमा के परिक्रमा में बनी सैन महाराज के चरित्र बताती मूर्तियों का अवलोकन कर दीवार पर लिखे इतिहास को पढ़ते जा रहे थे। इसी दौरान विधायक रावत ने एक जगह पर दो युवाओं के दोनों हाथों से जोर आजमाइश की दो प्रतिमाओं की ओर इशारा करते हुए साथ चल रहीं पीसीपी उपाध्यक्ष नसीम से कहा कि मैडम यह देख लेना। उनका व्यंग्यात्मक इशारा आगामी विधानसभा चुनाव की ओर था। यह देखकर उपाध्यक्ष नसीम भी हंस पड़ीं। पुष्कर. सावित्री पहाड़ी की तलहटी में बने सेन पैनोरमा को सोमवार को आमजन के लिए खोल दिया गया। देशी व विदेशी पर्यटकों के लिए क्रमस: दस तथा बीस रूपए एंट्री फीस रखी गई है। बच्चों का पांच रुपए का टिकट लगेगा।
माशिबो परिसर में कवि सम्मेलन 14 को
अजमेर आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर 14 अगस्त को शाम 6.30 बजे एक राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन संयोजक गजेंद्र बोहरा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कवि सम्मेलन में लाफ्टर चैंपियन प्रताप फौजदार, शायर कुंवर जावेद, सुरेंद्र चतुर्वेदी, हास्य रस के सुनील व्यास एवं श्रृंगार रस की कवियत्री दीपिका माही अपनी प्रस्तुति देंगे। संचालन वीर रस के कवि विनीत चौहान करेंगे। सह संयोजक रिखब सुराणा ने बताया कि प्रवेश पूर्णतया निशुल्क होगा। निमंत्रण पत्र भी दिए जाएंगे।